Pushpa 2 Box Office Collection| Image Credit: alluarjuonliine Instagram
Pushpa 2 Box Office Day 1 Collection: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ आज यानि 5 दिसंबर को लॉन्च हो गई है। सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लंबी लाइन देखने को मिली। वहीं, फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना लिए थे और अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें कि, फिल्म ने भारत में पहले दिन 175 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Pushpa 2 Box Office Day 1 Collection
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में हुए विशेष प्रीमियर से 10.1 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद 5 दिसंबर को तेलुगू संस्करण से 85 करोड़ रुपये, हिंदी संस्करण से 67 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण से 7 करोड़ रुपये, मलयालम संस्करण से 5 करोड़ रुपये और कन्नड़ संस्करण से 1 करोड़ रुपये की कमाई हुई। फिल्म ने 12,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा, यह भारत में सबसे ज्यादा प्री-रिलीज़ बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद
फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि सुकुमार ने इसे निर्देशित किया है। साल 2021 में आई पहले पार्ट की शानदार सफलता के बाद, ‘पुष्पा 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना यह है कि पाइरेसी के बावजूद ‘पुष्पा 2’ कितनी बड़ी कमाई कर पाती है।