Pushpa 2: मेकर्स ने दिया फैंस को शानदार तोहफा, सामने आई पुष्पा-2 की पहली झलक

Pushpa 2 first picture came out : टॉलीवुड की ब्लॉक-बस्टर फिल्म पुष्पा आज भी हर किसी के दिल राज करती है। लोगों को फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की दमदार जोड़ी देखने को मिली थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। इसके बाद अब एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी पुष्पा-2 में देखने को मिलेगी।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

'Pushpa 2'

मुंबई। Pushpa 2 : टॉलीवुड की ब्लॉक-बस्टर फिल्म पुष्पा आज भी हर किसी के दिल राज करती है। लोगों को फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की दमदार जोड़ी देखने को मिली थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। इसके बाद अब एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी पुष्पा-2 में देखने को मिलेगी।

Read More : दिवाली से पहले जनता को लगा बड़ा झटका, गैस सिलेंडर के नियमों में हुआ बदलाव, अब नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा LPG

दिया ऐसा हिंट

बात करें पुष्पा 2 की तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पुष्पा: द रूल के निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म के सेट से एक झलक साझा किया है। अपने सोशल मीडिया पर, फिल्म के निर्माताओं ने इसके सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभी भी कैमरे के पीछे की तस्वीर है जिसमें टीम को काम करते देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने छवियों को कैप्शन दिया, हैशटैग-पुष्पादरूल के कार्य पूरे प्रवाह में हैं?

Read More : कैमरे के सामने ‘छोटी सरदारनी’ ने दिखाई बेबाक़ी, सिंपल और क्लासी लुक में ढाया कहर

फिल्मांकन शुरू

गौरतलब है कि इस फिल्म को बनाने में स्टार एट-अल्लुअर्जुन, निर्देशक एट-आर्यसुक्कू, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर एट- एविगोवारीकर, पोस्टर डिजाइनर एट- ट्यूनीजॉन और पूरी टीम सर्वश्रेष्ठ देने के लिए अपने सभी प्रयास कर रही है। इसके अलावा, पुष्पा की प्रगति के बारे में बात करते हुए, नियम, निर्माताओं ने टीम की उपस्थिति में एक पूजा समारोह के साथ एक शुभ नोट पर फिल्म का फिल्मांकन शुरू कर दिया है। ऐसे में पुष्पा के फैंस ये उम्मीदें लगा सकते हैं कि जल्द ही उन्हें फिल्म पूरी होने की खबर मिलेगी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें