‘Pushpa 2’ New Song ‘Kissik’: फिकी पड़ी ‘उं अंटावा’.. फैंस पर चढ़ा ‘किस्सिक’ का बुखार, पुष्पा 2 का आइटम सॉन्ग रिलीज
'Pushpa 2' New Song 'Kissik': फिकी पड़ी 'उं अंटावा'.. फैंस पर चढ़ा 'किस्सिक' का बुखार, पुष्पा 2 का आइटम सॉन्ग रिलीज 'Kissik' Lyrical Video
Pushpa 2 'Kissik' Lyrical Video
Pushpa 2 ‘Kissik’ Songs Download: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज को पूरी तरह तैयार है। 5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज करने के बाद अब एक धमाकेदार गाना ‘किस्सिक’ लॉन्च किया गया है। इस गाने में ‘आइकन स्टार’ अल्लू अर्जुन और ‘डांसिंग क्वीन’ श्रीलीला ने अपनी अदाओं और डांस मूव्स से धूम मचा दी है।
इस गाने का लिरिकल वीडियो (Pushpa 2 ‘Kissik’ Lyrical Video) रविवार को तमिलनाडु के लियो मुथु इंडोर स्टेडियम में ‘पुष्पा वाइल्डफायर’ नामक एक विशेष इवेंट में लॉन्च किया गया। बता दें कि, ‘किस्सिक’ को मशहूर म्यूजिक कंपोज़र देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) ने कंपोज किया है और इसे सुभलक्ष्मी ने गाया है। गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं।
‘किस्सिक’ की धुन और वीडियो को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह ‘पुष्पा: द राइज’ के सुपरहिट गाने ‘ऊ अंटावा ऊ ऊ अंटावा’ की याद दिलाता है। इस बार श्रीलीला का किरदार सिर्फ इस गाने तक सीमित है, लेकिन उनके और अल्लू अर्जुन की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने फैंस को बेहद ही रोमांचित कर दिया है।
Pushpa 2 Kissik song | Kissik Lyrical Video| Pushpa 2 Kissik Songs Download| Pushpa 2 item song
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



