Pushpa Actor Arrested: ‘पुष्पा’ फेम एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला के साथ किया था ये काम
‘पुष्पा’ फेम एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला के साथ किया था ये काम! Pushpa actor Jagadeesh Prathap Bhandari arrested
Pushpa actor Jagadeesh Prathap Bhandari arrested
मुंबई। Pushpa actor Jagadeesh Prathap Bhandari arrested अल्लू अर्जन की फिल्म पुष्पा में उनके दोस्त केशव का किरदार निभाने वाले जगदीश प्रताप भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर पर एक महिला आर्टिस्ट को ब्लैकमेल और सुसाइड के लिए उक्साने का आरोप है।
Pushpa actor Jagadeesh Prathap Bhandari arrested दरअसल, महिला आर्टिस्ट 29 नंवबर को आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पंजागुट्टा पुलिस मौके पर पहुंची पंजागुट्टा पुलिस ने मामले की जांच शुुरु कर दी। मृतक महिला के घरवालों ने जगदीश पर आरोप लगाया कि उसकी मौत का कारण जगदीश है। शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को जगदीश को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है।
फिल्म पुष्पा ने दिलाई असली पहचान
जगदीश को असली पहचान फिल्म ‘पुष्पा’ से मिली है। इस फिल्म में उन्होंने अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का किरदार निभाया था, जो हमेशा उनके साथ नजर आए थे। जगदीश फिल्म ‘पुष्पा 2’ में भी नजर आने वाले हैं। वो इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।

Facebook



