बोतलों पर पुशअप्स किया है कभी? देखिए जामवाल का ये वीडियो.

बोतलों पर पुशअप्स किया है कभी? देखिए जामवाल का ये वीडियो.

बोतलों पर पुशअप्स किया है कभी? देखिए जामवाल का ये वीडियो.
Modified Date: December 4, 2022 / 08:07 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:07 am IST

 

फिटनेस बहुत जरुरी है. बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल  की बात करें तो उनके लिए फिटनेस का मतलब उनके खतरनाक स्टंट और शानदार फीजिक है. इन दिनों जामवाल अपनी आने वाली फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसी फिल्म की  ट्रेनिंग से संबंधित उनके दो वीडियोज यूट्यूब पर रिलीज हुए हैं. अगर आप विद्युत जामवाल  के फैन हैं तो आप उनकी आने वाली फिल्म ‘जंगली’ का भी बेसब्री  से इंतज़ार कर रहे होंगे.

 

Workin’ out Junglee style… #BeJunglee @jungleepictures

 ⁠

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

 

आप जामवाल के ये दो वीडियोज देखिए जिसमें वो भारी-भरकम टायर के साथ वेटलिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इतनी ही नहीं, दूसरा वीडियो में वो चार बोतलों के ऊपर एक्सरसाइज कर रहे हैं. वे इन खाली बोतलों पर अपना वजन डाले हुए हैं और पुशअप्स कर रहे हैं. शानदार फीजिक पाने  के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत है. विद्युत ने खूब कड़ी मेहनत की है।  जिसका नतीजा आपको उनकी आने वाली फिल्म ‘जंगली’  में दिखेगा.

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में