इस अभिनेता ने रचा इतिहास, बने इंडिया के नंबर वन स्टार, साउथ और बॉलीवुड के स्टार रह गए पीछे
इस अभिनेता ने रचा इतिहास, बने इंडिया के नंबर वन स्टार, साउथ और बॉलीवुड के स्टार रह गए पीछे : R Madhavan create a history , Became India's number hero, a big record on imdb

मुंबई। आर माधवन इंडियन सिनेमा के नंबर वन स्टार बन गए हैं। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया हैं। जिसकी बराबरी साउथ और बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार नहीं कर पा रहे हैं। साउथ से लेकर नॉर्थ तक उनके इस रिकॉर्ड कि चर्चा हैं।
Read more : Train Alert : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बढ़ाया गया डेमू स्पेशल ट्रेन की रूट, देखें अभी
दरअसल आर माधवन कि तीन फिल्में आईएमडीबी पर ‘टॉप रेटेड इंडियन मूवीज’ की लिस्ट में माधवन ने हैट्रिक लगाई है। इस लिस्ट में एक्टर की एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों ने एंट्री की हैं। इस लिस्ट में उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ पहले नंबर पर हैं। वहीं वहीं दूसरे नंबर पर 2003 में आई फिल्म ‘अंबे सिवम’ हैं, और तीसरे नंबर पर 2009 में आई सुपरडुपर हिट फिल्म ‘3 ईडियट्स’ है।
Read more : ‘बॉयकॉट से मुझे फर्क नहीं पड़ता’ इस एक्ट्रेस के बयान ने बढ़ाई लाल सिंह चड्ढा की मुश्किलें…
माधवन कि तीन फिल्मों ने आईएमडीबी के टॉप रेटेड इंडियन फिल्मों में एंट्री मारी हैं। इसी के साथ ये रिकॉर्ड बनाने वाले वह पहले एक्टर बन चुके हैं।