Raid 2 OTT Release Date। Image Credit: @ajaydevgn X Handle
नई दिल्ली : Raid 2 OTT Release Date: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दर्शन किया है। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म रेड 2 के OTT प्लेटफॉर्म पर आने की डेट का खुलासा हो चुका है।
Raid 2 OTT Release Date: मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म रेड 2 को नेटफ्लिक्स पर 27 जून 2025 से स्ट्रीम किया जाएगा। जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है वो इस फिल्म को अपने घर पर स्मार्ट टीवी या फिर अपने मोबाइल पर देख सकते हैं और फिल्म का लुफ्त उठा सकते है। इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं, तो वहीं रितेश देशमुख दादा भाई के किरदार में नजर आएंगे।
Raid 2 OTT Release Date: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म रेड 2 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में 171.35 करोड़ रुपए कमाए और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 234.9 करोड़ रुपए रही है। फिल्म को सिर्फ 120 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने करीब दोगुनी कमाई के साथ हिट का तमगा अपने नाम कर लिया है।