सीता मैया’ दीपिका च‍िखल‍िया की शादी में बिन बुलाए आ धमके थे राजेश खन्ना, देखकर हैरान हो गई थी दीपिका

सीता मैया' दीपिका च‍िखल‍िया की शादी में बिन बुलाए आ धमके थे राजेश खन्ना! Rajesh Khanna had reached Deepika Chikhaliya's wedding

सीता मैया’ दीपिका च‍िखल‍िया की शादी में बिन बुलाए आ धमके थे राजेश खन्ना, देखकर हैरान हो गई थी दीपिका
Modified Date: April 29, 2023 / 10:30 pm IST
Published Date: April 29, 2023 10:30 pm IST

नई दिल्ली। Rajesh Khanna had reached Deepika Chikhaliya’s wedding टीवी जगत की सीता यानी दीपिका चिखलिया जबसे रामायण में काम की तब से उन्होंने बहुत बड़ा नाम कमाया है। आपको बता दें कि रामायण सीरियल में काम करने के बाद वह किसी पहचान की मोहताज नहीं रही बल्कि उन्होंने इस सीरियल से नाम शोहरत पैसा सब कुछ कमाया। आज हम आपको सुपरस्टार राजेश खन्ना से जुड़ा एक बहुत बड़ा वाक्य बताने वाले हैं।

Read More: Ambikapur News: बदल रही विशेष पिछड़ी जनजाति की दिशा और दशा, साकार हो रहे ऐसे सपने, सीएम भूपेश का किया धन्यवाद 

Rajesh Khanna had reached Deepika Chikhaliya’s wedding रामायण से घर घर में सीता माता के रोल में फेमस हुईं दीपिका चिखलिया ने 1992 में शादी की थी। उन्होंने हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की थी। वहीं जब शादी के बाद उनका रिसेप्शन हुआ और वो स्टेज पर बैठी थी तभी उनके रिसेप्शन में राजेश खन्ना की एंट्री हुई और वो इतने बड़े सुपरस्टार को अपनी शादी में देखकर हक्की बक्की रह गई थीं। इसकी वजह ये थी कि उन्होंने राजेश खन्ना को इनवाइट भी नहीं किया था। क्योंकि उन्हें लगा था कि इतने बड़े सुपरस्टार को भला वो कैसे न्योता दें।

 ⁠

Read More: चन्द्रनाहूँ-कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश, सामाजिक भवन के लिए 30 लाख तथा किचन शेड के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा 

रामायण सीरियल में काम करने के बाद उन्हें कई फिल्में मिली और कई फिल्मों में उन्होंने बड़े-बड़े एक्टर एक्ट्रेस के साथ काम किया। दीपिका चिखलिया ने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ भी काम किया और राजेश खन्ना के साथ काम करने के बाद उन्हें बेहद प्रसिद्धि भी मिली थी।

Read More: महापुरुष राजयोग से पलटेगी किस्मत, इन राशियों पर होगी अपार धन की वर्षा, विदेश यात्रा का भी योग

विद करण शो में कई बार ऐसा देखा जाता है कि करण जौहर कई बार एकता एक्ट्रेस को शादी में बिन बुलाए जाने की वजह से troll करते हैं। राजेश खन्ना इस घटना के बारे में बताते हुए एक बार जिक्र किए थे कि उनके घर वाले और रिश्तेदारों ने शादी में जाने से मना किए थे लेकिन उन्होंने सबकी बात काट दी और शादी में पहुंच गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।