Thalaivar 170 : सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 32 साल बाद फिल्म में एक साथ करेंगे काम, इस फिल्म में आएंगे नजर

Rajinikanth and Amitabh bachchan thalaivar 170 movie: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 32 साल बाद फिर से एक साथ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं।

Thalaivar 170 : सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 32 साल बाद फिल्म में एक साथ करेंगे काम, इस फिल्म में आएंगे नजर

Thalaivar 170

Modified Date: October 3, 2023 / 10:26 pm IST
Published Date: October 3, 2023 10:26 pm IST

Rajinikanth and Amitabh bachchan thalaivar 170 movie : चेन्नई। महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत 32 साल बाद फिर से एक साथ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। रजनीकांत की 170वीं फिल्म में अमिताभ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। लाइका प्रोडक्शन्स ने मंगलवार को ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक पेज पर इसकी घोषणा की। लाइका प्रोडक्शन्स ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ फिल्म ‘थलाइवर 170’ के साथ जुड़ने पर भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं। उनकी असीम प्रतिभा से फिल्म की टीम को बहुत लाभ होगा।’’

read more : Top Horror Movie : अकेले में गलती से भी ना देखें ये डरावनी फिल्में, कांप उठेगी रूह, उड़ जाएगी रातों की नींद.. 

Rajinikanth and Amitabh bachchan thalaivar 170 movie : अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने आखिरी बार 1991 में फिल्म ‘हम’ में साथ काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था। इससे पहले, सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही अपनी 170वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जो एक सामाजिक संदेश देने के साथ ही काफी मनोरंजक होगी। फिलहाल इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इसके निर्माण की घोषणा मार्च में की गई थी, जिसे लाइका प्रोडक्शंस बना रही है। इसका निर्देशन टी. जे. ज्ञानवेल करेंगे, जिनकी फिल्म ‘जय भीम’ बहुचर्चित रही थी।

 ⁠

 

रजनीकांत(72) ने तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होने से पहले चेन्नई हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा,” मैं अपनी 170वीं फिल्म निर्देशक ज्ञानवेल और लाइका के साथ कर रहा हूं, जो काफी मनोरंजक होने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देगी। अनिरुद्ध रविचंदर इस तमिल फिल्म का संगीत तैयार करेंगे और इसके निर्माता सुभासकरण हैं। फिल्म में अभिनेता फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती रजनीकांत के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, इसमें रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years