रजनीकांत की बादशाहत कायम, ‘जेलर’ ने तीन दिन में की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Rajinikanth movie Jailer collection : रजनीकांत एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि उन्हें इंडियन सिनेमा में लेजेंड क्यों कहा जाता है।

रजनीकांत की बादशाहत कायम, ‘जेलर’ ने तीन दिन में की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Jailer box office collection

Modified Date: August 13, 2023 / 06:03 pm IST
Published Date: August 13, 2023 6:03 pm IST

मुंबई : Rajinikanth movie Jailer collection : रजनीकांत एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि उन्हें इंडियन सिनेमा में लेजेंड क्यों कहा जाता है। पिछले कुछ समय से थोड़े आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रजनीकांत को अपना जलवा मेंटेन करने के लिए एक बड़ी हिट की तगड़ी जरूरत थी। 72 साल एक रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म ‘जेलर’ गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई।

यह भी पढ़ें : सावन का छठवां सोमवार कल, बस करें ये उपाय, हर तरफ से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा 

रजनीकांत के लिए लोगों का दीवानापन अब 3 दिन बाद ‘जेलर’ की कमाई में साफ़ दिख रहा है। पहले दिन सिर्फ इंडिया में ही 48 करोड़ सेज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली ‘जेलर’, 3 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई का पहाड़ खड़ा करने लगी है। इंडिया में तो फिल्म की कमाई जोरदार हो ही रही है, विदेशों में भी रजनीकांत का भौकाल फिल्म को जबरदस्त कामयाबी दिला रहा है।

 ⁠

भारत में फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार

 Rajinikanth movie Jailer collection :पहले दिन की सॉलिड कमाई के बाद, शुक्रवार को ‘जेलर’ का कलेक्शन थोड़ा डाउन हुआ और फिल्म ने 25.75 करोड़ की कमाई की। लेकिन शनिवार फिल्म के लिए एक बड़ा जंप लेकर आया। रिलीज के तीसरे दिन रजनीकांत की फिल्म ने 34 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है। तीन दिनों की कमाई से ही फिल्म ने इंडिया में 108 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। रजनीकांत के अपने राज्य तमिलनाडु में ‘जेलर’, इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। केरल में रजनीकांत की फिल्म, इस साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म भी बन गई है।

यह भी पढ़ें : फिर मार्केट में धमाका मचाने आ रहा Motorola का ये नया फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा 

‘जेलर’ ने वर्ल्डवाइड कमाए 200 करोड़

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का कद कितना बड़ा है, ‘जेलर’ इसकी लेटेस्ट मिसाल है। इंडिया में 127 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी इस फिल्म ने ओवरसीज मार्किट में भी अबतक 95 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। 3 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘जेलर’ का ग्रॉस कलेक्शन 222 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। 4 दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ रुपये का माइलस्टोन पार करने वाला है।

यह भी पढ़ें : WI vs IND 5th T20 Match : तैयारी पूरी…! टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, T20 सीरीज पर कब्जा करने उतरेंगे पांड्या के धुरंधर 

‘जेलर’ यूएस और खाड़ी देशों में दिखाया कमाल

Rajinikanth movie Jailer collection : रजनीकांत इंडिया के उन स्टार्स में से हैं जिनकी फॉलोइंग विदेशों में भी बहुत तगड़ी है। उनकी फिल्में ओवरसीज में जबरदस्त बिजनेस करती रही हैं। ‘जेलर’ भी ओवरसीज मार्किट में जमकर कमाई कर रही है।

यूएस में फिल्म का कलेक्शन 3 दिन में, 3 मिलियन डॉलर्स (लगभग 25 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो चुका है। खाड़ी देशों (GCC) में फिल्म सबसे बड़ी तमिल फिल्म हो चुकी है। रजनीकांत ने इस मार्किट में खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। सऊदी अरब, कुवैत, UAE जैसे देशों से बने इस सर्कल में, ‘जेलर’ का कलेक्शन 3 दिन में 3.3 मिलियन डॉलर (27.36 करोड़ रुपये) हो चुका है। 4 दिन में फिल्म का ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 130 करोड़ रुपये के करीब होने वाला है. ये GCC मार्किट में किसी भी तमिल फिल्म का सबसे बड़ा फिल्म वीकेंड कलेक्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रजनीकांत की ही ‘2.0’ के नाम था।

रजनीकांत की पिछली फिल्मों ‘पेट्टा, ‘दरबार’ और ‘अन्नाथे’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा दमदार कलेक्शन नहीं किया था, जैसी उनकी रेपुटेशन है. लेकिन अब ‘जेलर’ के साथ एक बार फिर से रजनीकांत ने दिखा दिया है क्यों उन्हें ‘थलाइवा’ क्यों कहा जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.