सावन का छठवां सोमवार कल, बस करें ये उपाय, हर तरफ से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

Sawan Somwar 2023: सावन के सोमवार के दनि भगवान शिव की पूजा-अराधना और व्रत करना बहुत लाभ देता है। सावन सोमवार का व्रत-पूजा,

  •  
  • Publish Date - August 13, 2023 / 05:35 PM IST,
    Updated On - August 13, 2023 / 05:35 PM IST

नई दिल्ली : Sawan Somwar 2023: सावन के सोमवार के दनि भगवान शिव की पूजा-अराधना और व्रत करना बहुत लाभ देता है। सावन सोमवार का व्रत-पूजा, सुख, सौभाग्य ,धन और यश दिलाता है। साथ ही सारे कष्‍ट भी दूर होते हैं। इसलिए शिव भक्‍त सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। कल 14 अगस्‍त 2023 को सावन महीने का छठवां सोमवार है। यदि कल सावन सोमवार पर कुछ उपाय कर लिए जाएं तो मनचाहा वर पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश का अमरनाथ कहलाता है ये मंदिर, साल में सिर्फ 10 दिन के लिए खुलते है पट

सावन सोमवार के उपाय

बाधाएं-रुकावट दूर करने के उपाय

Sawan Somwar 2023: यदि आपको कामों में बार-बार बाधाएं आ रही हैं या रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है तो आप सावन सोमवार के दिन एक उपाय कर लें। इसके लिए तांबे के लोटे में साफ जल लेकर उसमें लाल चंदन मिलाएं. फिर इस जल को बेल के पेड़ की जड़ों में अर्पित करें। ऐसा करने से कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपको सफलता मिलने लगेगी।

कष्‍टों से निजात पाने का उपाय

यदि आपका जीवन कष्‍ट और दुखों से भर गया है तो आप सावन सोमवार के दिन बेलपत्र पर चंदन का टीका लगाएं, फिर उस पर चावल का अखंडित दाना रखें और उसके बाद उसे शिवलिंग पर अर्पित करें। मान्‍यता है कि ये उपाय करने से भोलेनाथ जल्‍दी प्रसन्न होते हैं और सारे कष्‍ट दूर कर देते हैं।

यह भी पढ़ें : चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हुआ हमला, 13 लोगों की मौत, दो हमलावरों की भी मौत 

यश पाने का उपाय

Sawan Somwar 2023: जब भी मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित करें उसके बाद लोटे में थोड़ा सा जल बचा लें और उसे घर ले आएं। कभी भी घर पर खाली लोटा ना लाएं। ऐसा करने से आपका यश दिनों-दिन बढ़ेगा. साथ ही घर में समृद्धि और धन बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : राजभवन के सामने चादर की आड़ में होता रहा ऐसा काम, महिलाओं ने की मदद, फिर हुआ ये दर्दनाक किस्सा 

भाग्य चमकाने का उपाय

Sawan Somwar 2023: यदि आपकी किस्‍मत साथ नहीं दे रही है तो सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। साथ ही नंदी पर भी जल चढ़ाएं और उसके बाद नंदी के पीछे के पैर का स्पर्श करें। साथ ही मंदिर की चौखट का स्पर्श करें। ऐसा करने से आपको किस्‍मत का साथ मिलने लगेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें