Rajkummar Rao and Patralekhaa Become Parents: राजकुमार राव और पत्रलेखा बने पेरेंट्स, 4th वेडिंग एनिवर्सरी के दिन आई खुशखबरी, सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन को बधाइयों से भर दिया

बॉलीवुड के टैलेंटेड और पसंदीदा कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है।

Rajkummar Rao and Patralekhaa Become Parents: राजकुमार राव और पत्रलेखा बने पेरेंट्स, 4th वेडिंग एनिवर्सरी के दिन आई खुशखबरी, सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन को बधाइयों से भर दिया

rajkumar rao and patralekhaa become parents/ image source: X

Modified Date: November 15, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: November 15, 2025 12:21 pm IST

Rajkummar Rao and Patralekhaa Become Parents: बॉलीवुड के टैलेंटेड और पसंदीदा कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। कपल माता-पिता बन गया है और उन्होंने अपनी नन्हीं परी का दुनिया में स्वागत कर लिया है। इस गुड न्यूज को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ साझा किया। पोस्ट के सामने आते ही न सिर्फ फैन्स बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट सेक्शन में प्यार और आशीर्वाद की बारिश करने लगे।

राजकुमार और पत्रलेखा ने की गुड न्यूज शेयर

राजकुमार और पत्रलेखा की गुड न्यूज इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रही है, और सेलेब्स के रिएक्शन लगातार वायरल हो रहे हैं। सबसे पहले बात करें अभिनेता विक्की कौशल की, जो हाल ही में खुद भी बेबी बॉय के पिता बने हैं, उन्होंने दिल छू लेने वाली शुभकामनाएँ दीं। विक्की ने कमेंट में लिखा, “बधाई हो दोस्तों, भगवान भला करे।” विक्की का ये प्यार भरा संदेश फैंस को भी बेहद पसंद आया और लोग उनकी वॉर्म विशेज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 ⁠

कई सेलिब्रिटीज ने दी बधाई

Rajkummar Rao Patralekhaa Welcomes Become Parents: कॉमेडियन भारती सिंह ने भी कपल को खास अंदाज़ में बधाई दी। भारती ने लिखा, “खूबसूरत सफर के लिए बधाई हो।” भारती की ये खुशियों से भरी लाइन सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। हास्य कलाकार और एक्टर सुनील ग्रोवर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने लिखा, “बधाई हो! राजकुमारी आई है।” उनकी शुभकामनाएँ फैंस को बेहद दिलचस्प लगीं और यह कमेंट जल्दी ही वायरल हो गया।नहीं भूलना चाहिए कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, और विनीत कुमार सिंह को, जिन्होंने भी कपल के लिए दिल से शुभकामनाएँ भेजीं। कृति ने लिखा, “बधाई हो दोस्तों।” वहीं आयुष्मान बोले,“वाह, बधाई हो दोस्तों।” और अभिनेता विनीत ने लिखा, “बेस्ट न्यूज! आप लोगों को बधाई हो। नन्हीं परी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”

चौथी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन हुई बेटी

राजकुमार राव और पत्रलेखा के लिए ये गुड न्यूज और भी खास इसलिए है क्योंकि उनकी बेटी का जन्म उनकी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन हुआ है। दोनों ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, दोनों पहली बार 2014 में हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ की शूटिंग के दौरान मिले थे। शूटिंग के दौरान नज़दीकियाँ बढ़ीं और 7 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की। शादी के 4 साल बाद अब उनके घर नन्हीं परी का आगमन हुआ है, जिसने उनके रिश्ते और खुशियों को एक नया आयाम दे दिया है।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Morena News: कुछ ही मिनटों में ट्रक बना आग का गोला… चंद लम्हों में जल गया सब कुछ, वजह आपके होश उड़ा देगी

Tere Ishk Mein Trailer Release: फिर लौट आया Raanjhanaa का जादू! फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़… सोशल मीडिया पर मचाया तहलका


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।