Raju Shrivastav Health Update : ‘अमिताभ थैरेपी’ के बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, 15 दिन से AIIMS मे लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की जंग
Raju Shrivastav Health Update : Raju regained consciousness after 'Amitabh Therapy' : अमिताभ थैरेपी' के बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश, 15 ...

Raju Shrivastav Health Update : मुंबई। आखिरकार राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए राहत वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ही राजू श्रीवास्तव को होश आ गया। पिछले 15 दिनों से AIIMS में अपनी जिन्दगी की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार आया है। इस खबर से उनके परिजन और उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। डॉक्टर्स की एक टीम उनके हर एक पल को मॉनिटरिंग कर रही है। हर किसी ने उनके लिए प्रार्थना की थी। हर किसी को ये उम्मीद थी कि राजू श्रीवास्तव जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हर कोई उनके सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है जिसके बाद अब राजू को आखिरकार होश आ गया है।
अमिताभ थैरेपी ने किया कमाल
बताया जा रहा है कि बीते दिन डॉक्टर्स ने बताया था की राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है। इसका इलाज किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने बताया कि राजू के इलाज के लिए डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं।
इसके साथ ही डॉक्टर्स ने यह भी बताया कि राजू श्रीवास्तव की मानसिक स्थिति में सुधार लाने के लिए उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई जा रही है। अमिताभ बच्चन के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग राजू को सुनाई जा रही है। राजू के इलाज में डॉक्टर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। डॉक्टर्स की मेहनत और फैंस की दुआएं रंग ला रही हैं। जिसके बाद आखिरकार राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आ गया है।
Read More : मेरी बॉडी का ये पार्ट देखना चाहते थे प्रोड्यूसर, दिग्गज एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा