Rakesh Roshan celebrate 74th birthday: राकेश रोशन ने जन्मदिन पर दिग्गज कलाकारों संग मनाया 50 साल की दोस्ती का जश्न, सामने आया वीडियो
Rakesh Roshan celebrate 74th birthday राकेश रोशन ने जन्मदिन पर दिग्गज कलाकारों संग मनाया 50 साल की दोस्ती का जश्न, सामने आया वीडियो
Rakesh Roshan celebrates 74th birthday
Rakesh Roshan celebrate 74th birthday: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और फेमस डायरेक्टर राकेश रोशन ने 6 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके को उन्होंने अपने जिगरी दोस्त अभिनेता जीतेंद्र और प्रेम चोपड़ा समेत कई लोगों के साथ सेलिब्रेट किया है। इस दौरान का एक वीडियो राकेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
Read more: Malaika Arora Hot Pic: ऑफ शोल्डर गाउन में फिटनेस क्वीन ने गिराई बिजली
राकेश ने कैप्शन में लिखा, ’50 सालों की दोस्ती (वेरी रेअर) मेरे जन्मदिन पर आने के लिए जीतू और दोस्तों को धन्यवाद।’ वीडियो में अपने जमाने के मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा समेत अन्य दोस्त भी नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत एक बर्थडे सॉन्ग से होती है। सारे दोस्त राकेश के लिए मोहम्मद रफी का गाना ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ गाते नजर आ रहे हैं। दोस्तों का ये प्यार देख राकेश अभिभूत हो जाते हैं। देखें वीडियो..
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



