राखी सावंत ने रचाई शादी ? सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो..
राखी सावंत ने रचाई शादी ? सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो : rakhi sawant and adil durrani marry each other, romantic clip viral
मुंबई । कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकतों के चलते सुर्खियों में रहती है। लाइम लाइट में आने के लिए एक्ट्रेस कुछ ऐसा कर जाती है,जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो जाती है। लेटेस्ट वीडियो में राखी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रहे है। बेहद रोमांटिक पोज में राखी अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल के साथ फोटो क्लिक करा रही है।वीडियो में राखी सावंत लहंगा पहने हुए दिखाई दी हैं । वहीं आदिल ब्लैक कलर की शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे हैं । दोनों की बॉन्डिंग और रोमांस लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है ।
यह भी पढ़े : खनन का खलल, 100 साल बाद वापस घर लौटे गजराज, इन जिलों के बीच बनाया गया सुरक्षित कॉरिडोर
जब से एक्ट्रेस राखी सावंत की जिदंगी में उनके ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी आए हैं तब से वो पुरी तरह से बदल गई है । अब वो खुद को आदिल के रंग में रंगने की कोशिश कर रही है । इस बार भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दिया है । राखी इन दिनों किसी भी विवाद में घिरती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं। राखी सावंत अपने बेबाक और बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों राखी सावंत अपने शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। राखी सबसे पहले अपने ब्यॉफ्रेंड अभिषेक के साथ चर्चा में आई थीं। अभिषेक और राखी के अफेयर करीब तीन साल तक रहा था। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
This couple ❤️❤️❤️ I just want to say awwwww 😁😻🙈 #Radil #RakhiSawant pic.twitter.com/wPzvmUkIze
— Anjali 🦋(#Shamitas Tribe) (@Du6gajffJ) August 29, 2022

Facebook



