बॉयफ्रेंड आदिल से ब्रेकअप की बात पर भड़क उठी राखी सावंत, हाथापाई पर उतरी, वायरल हो रहा ये वीडियो
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मीडियाकर्मी के साथ हाथापाई करती दिख रही हैं।
Rakhi Sawant erupted over breakup with boyfriend Adil:
Rakhi Sawant erupted over breakup with boyfriend Adil: नई दिल्ली। अपने बॉयफ्रेंड को लेकर राखी सावंत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, आज कल हर जगह राखी को उनके बॉयफ्रेंड आदिल के साथ स्पॉट किया जा रहा है, वहीं राखी इस रिश्ते में काफी खुश भी नजर आ रही हैं। हालांकि राखी तो राखी ही हैं, वो कब, किस पल क्या कर बैठेंगी ये शायद उन्हे ही नहीं पता होता है।
इस समय राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राखी एक पैपराजी के साथ हाथापाई करती दिख रही हैं। आखिर राखी ने ऐसा क्यों किया आइए आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ेंः बीच सड़क पर Rakhi Sawant ने कर डाली ऐसी हरकत, लोगों का फूट पड़ा गुस्सा, एक्शन में आई पुलिस
राखी सावंत और मीडिया के रिश्तों से सभी लोग अनभिज्ञ नहीं हैं, राखी को ड्रामा क्वीन भी इसी वजह से कहा जाता रहा है, क्योंकि वह मीडिया में छाए रहने के लिए अजीब-अजीब कारनामें करती रहती हैं और शायद यही राखी की यूएसपी भी है। हाल ही में फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी राखी की इसी वजह से तारीफ की थी। हालांकि इस बार तो राखी मीडियाकर्मी के साथ हाथापाई करने पर ही उतर आईं, उन्होंने एक फोटो जर्नलिस्ट की खूब पिटाई की, लगातार कई पंच राखी ने इस शख्स को मार दिए।
यह भी पढ़ेंः देसी हो या वेस्टर्न…हर लुक में कहर ढाती हैं ईशा गुप्ता
Rakhi Sawant erupted over breakup with boyfriend Adil: दरअसल हुआ कुछ यूं की पैपराजी राखी को कवर कर रहे थे, तभी एक कैमरामैन ने मजाकिया लहजे में राखी से कहा, मैंने सुना आपका ब्रेकअप हो गया। इस पर राखी ने जाकर उस मीडियाकर्मी की खूब पिटाई की, हालांकि इस दौरान राखी और वहां खड़े सभी मीडियाकर्मी हंस रहे थे, इस बीच वहां खड़े राखी के बॉयफ्रेंड आदिल भी मुस्कुराते दिखे। दरअसल, राखी और पैपराजी का रिश्ता काफी दोस्ताना है, जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते रहते हैं और ये फाइट भी उसी का हिस्सा थी।
View this post on Instagram

Facebook



