Game Changer Hindi Trailer। Photo Credit: Zee Studios
Game Changer Hindi Trailer: साउथ सुपर स्टार राम चरण और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि, इस फिल्म में राम चरण दो अलग अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एसएस राजामौली जैसे दिग्गज शामिल हुए, जहां फिल्म की कहानी की झलक दिखाई गई।
भ्रष्टाचार और न्याय की लड़ाई दिखाएगी फिल्म
‘एस शंकर के निर्देशन में बनी यह तेलुगु फिल्म एक राजनीतिक थ्रिलर है, जो दर्शकों को रोमांचित करने का वादा करती है। फिल्म की कहानी में राजनीति, भ्रष्टाचार और न्याय की लड़ाई को दमदार तरीके से पेश किया गया है। राम चरण इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। एक किरदार में वे एक आदर्शवादी आईएएस अधिकारी बने हैं, जो भ्रष्ट मुख्यमंत्री, एसजे सूर्या, से टकराते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एस.जे. सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अक्तूबर 2021 में शुरू हुई थी और जुलाई 2024 में पूरी हुई। गेम चेंजर को हैदराबाद, न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम, मुंबई और चंडीगढ़ में शूट किया गया।