Game Changer OTT Release Date/ Image Credit: gamechanger_offl Instagram
नई दिल्ली : Game Changer OTT Release Date: फिल्म RRR की अपार सफलता के बाद अभिनेता रामचरण की फैन फॉलोइंग ग्लोबल लेवल पर पहुंच गई है। तगड़ी फैन फॉलोइंग के बीच रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म के रिलीज होने के साथ सभी को उम्मीद थी कि, यह फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाएगी और छप्परफाड़ कमाई करेगी।
हालांकि, फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई राम चरण की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई भी नहीं कर सकी। सिनेमाघरों के बाद अब गेम चेंजर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म किस तारीख को और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर का गेम अब भी बरकरार है। वह बात अलग है कि ये फिल्म अब कछुए की चाल चलते हुए लाखों में कमाई कर रही है। इस बीच ही मेकर्स अब गेम चेंजर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहे हैं। प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर राम चरण की फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक्टर का एक्टर डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं, उनके साथ ही मूवी की अन्य स्टारकास्ट भी है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रा मचा, अपनी सीट बेल्ट लगा लो, क्योंकि अब रूल बदलने वाले हैं”। प्राइम वीडियो पर ‘गेम चेंजर’ 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
Game Changer OTT Release Date: मेकर्स ने गेम चेंजर का प्लेटफॉर्म और इसकी रिलीज डेट तो बता दी है, लेकिन इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि ये मूवी सात फरवरी को किन-किन भाषाओं में रिलीज होगी। एक यूजर ने लिखा, “हिंदी में मूवी कब आ रही है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “इनका हर बार का हो गया है, हिंदी भाषा में फिल्म को सबसे आखिरी में रिलीज करते हैं”।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, “ये बहुत ही खराब मूवी है, लेकिन राम चरण हमारे फेवरेट हैं”। आपको बता दें कि गेम चेंजर में राम चरण ने डबल रोल अदा किया था। उनका पहला किरदार डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एएसपी राम नंदन का था, वहीं दूसरा रोल आंध्रप्रदेश के आईएएस और आईपीएस ऑफिसर का था।
Follow us on your favorite platform: