कार्तिकेय 2 के हीरो के साथ रामचरण बनाने जा रहे नई फिल्म, कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…

कार्तिकेय 2 के हीरो के साथ रामचरण बनाने जा रहे नई फिल्म : Ramcharan is going to make a new film with the hero of Kartikeya 2

कार्तिकेय 2 के हीरो के साथ रामचरण बनाने जा रहे नई फिल्म, कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…
Modified Date: May 28, 2023 / 04:04 pm IST
Published Date: May 28, 2023 4:04 pm IST

मुंबई । रामचरण तेजा इन दिनों अपनी प्रोडक्शन हाउस को लेकर सुर्खियों में है। ट्रिपल आर कि सफलता के बाद राम ग्लोबल लेवल के स्टार बन गए है। राम चरण तेजा ने किंग नागार्जुन और शाहरुख-सलमान की नई तरह अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला है। इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए वे नए टैलेंट को मौका देंगा और पैन इंडिया लेवल की फिल्म बनाएंगे।

राम चरण ने इसके लिए अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और मेगा पिक्चर्स के डील साइन की है। रामचरण तेजा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ होने वाला है। जिसका पहला लुक मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस फिल्म में कार्तिकेय 2 के हीरो निखिल सिद्धार्थ दिखाई देने वाले है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है।


लेखक के बारे में