रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका, ब्रह्मास्त्र ने ली बॉयकॉट गैंग की फिरकी
रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका, ब्रह्मास्त्र ने ली बॉयकॉट गैंग की फिरकी : ranbir kapoor create a history, brahmastra become highest grossing film
मुंबई । रणबीर कपूर की ब्रम्हास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को चारो तरफ से मिले जुले रिस्पांस मिल रहे है। इसके बावजूद इस फिल्म ने अपने पहले दिन दुनियाभर से 75 करोड़, दूसरे दिन 80 और तीसरे दिन 60 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन कर लिया। ब्रम्हास्त्र ने अपने शुरुआती तीन दिनों में दुनियाभर से 200 करोड़ का ज्यादा का कलेक्शन किया। वहीं सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने अच्छी पकड़ बनाई। जिसके चलते ब्रम्हास्त्र ने अपने शुरुआती सात दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।
यह भी पढ़े : LIVE Cheetah Returns: कूनो नेशनल पार्क में विचरण करने को तैयार अफ्रीकन चीते, PM मोदी करेंगे पिंजड़े से आजाद, यहां देखें लाइव तस्वीरें
इसी के साथ रणबीर कपूरी की ब्रम्हास्त्र साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 410 करोड़ बताया जा रहा है। इसे हिट होने के लिए अभी भी कम से कम 150 करोड़ का कलेक्शन करना होगा।
यह भी पढ़े : प्रदेश में चीतों की दस्तक, पीएम के लिए ये मंत्री मिनिस्टिर-इन-वेटिंग
फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, शाहरुख खान, रणबीर , आलिया और मौनी रॉय स्टार्स से ये फिल्म भरी हुई है। किंग खान का फिल्म में कैमियो है लेकिन आप इसे बिल्कुल भी मिस ना करें। नागार्जुन की स्क्रीन प्रेजेंस भी अच्छी है। जब तक वे फिल्म में रहते है। फिल्म का लेवल बढ़ जाता है।

Facebook



