रणबीर ने कटरीना के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो, कटरीना ने मारा रणबीर को थप्पड़

रणबीर ने कटरीना के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो, कटरीना ने मारा रणबीर को थप्पड़

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

 

रणबीर और कटरीना ने जब से फिल्म जग्गा जासूस का प्रमोशन शुरू किया है तब से हर तरफ बस इनकी ही खबरें सुनने को मिल रही हैं…आज तक ये दोनों एक्स कपल अपनी फिल्म के चलते एक साथ नजर आ रहे हैं…वो भी ना चाहते हुए…अब ये तो आपको पता ही है कि रणबीर खुद सोशल मीडिया का हिस्सा नहीं हैं…लेकिन अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्होंने कटरीना के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो फैन्स को फ्लाइंग किस करते दिख रहे हैं फिर अचानक से कटरीना उन्हें देखकर एक थप्पड़ चढ़ देती हैं।

ये फिल्म जुलाई में रिलीज हो रही है करीब तीन साल बाद बनकर तैयार हुई है लेकिन क्या आपको पता है कि रणबीर इस फिल्म के जरिए प्रोड्यूसर बनकर कदम रख रहे हैं लेकिन लगता है रणबीर को फिल्म प्रोड्यूस करने में कुछ ज्यादा रास नहीं आया इसलिए तो उन्होंने खुलासा किया है कि जग्गा जासूस उनकी पहली और आखिरी प्रोड्यूस की हुई फिल्म होगी…जी हां यही सुना आपने रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो अब आगे कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगे…क्योंकि वो एक्टर के काम से खुश हैं रणबीर ने कहा कि मैं बहुत लेजी हूं…और मैं फिल्ममेकिंग नहीं कर सकता मैं एक्टिंग ही ठीक ठाक कर सकता हूं…मैंने अपनी इस फिल्म में सारी ताकत लगा दी है…वैसे हो सकता है कि ये रणबीर का प्रमोशन फंडा हैं…क्योंकि फिल्म रिलीज से पहले स्टार्स अक्सर स्टार्स इस तरह की बातें करते हैं….या फिर रणबीर वाकई कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं करना चाहते क्योंकि उन्होंने फिल्म प्रमोशन के दौरान ये कहा था कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ कटरीना का कर्ज चुकाने के लिए फिल्म बनाई है क्योंकि वो अक्सर उन्हें ताना मारा करती थी।

वैसे रणबीर ने ये भी कहा है कि वो जग्गा जासूस का सीक्वस भी फाइनल कर चुके हैं…जी हां जग्गा जासूस की रिलीज के बाद फिल्म का सीक्वल भी आएगा….जिसकी प्लानिंग हो चुकी है… वैल स्टार्स की बातें स्टार्स ही जाने अब देखना ये है कि कैट रणबीर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।