Randeep Hooda Wife Pregnancy: पिता बनने वाले हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज अभिनेता, शादी की दूसरी सालगिरह पर शेयर की खुशखबरी
Randeep Hooda Wife Pregnancy: रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन जल्द ही मां बनने वाली है। रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है।
Randeep Hooda Wife Pregnancy/ Image Credit: IBC24
- रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं।
- इस कपल ने शनिवार को अपनी दूसरी सालगिरह मनाई है।
- अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन जल्द ही मां बनने वाली है।
Randeep Hooda Wife Pregnancy: मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं। इस कपल ने शनिवार को अपनी दूसरी सालगिरह मनाई है। वहीं शादी के दो साल पूरे होने पर कपल ने अपने फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन जल्द ही मां बनने वाली है।
पिता बनने वाले हैं अभिनेता रणदीप हुड्डा
Randeep Hooda Wife Pregnancy: रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे पत्नी लिन लैशराम के साथ जंगलों में दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “दो साल का प्यार, रोमांच, और अब… अ लिटिल वाइल्ड वन ऑन द वे।” इसके साथ उन्होंने इनफिनिटी और हार्ट इमोजी पोस्ट किए। पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई दोनों को और मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “एक नए चरण में प्रवेश करने के लिए दिल से बधाई।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “नया अध्याय बहुत खूबसूरत होने वाला है, बधाई हो आने वाली जिदंगी के लिए।”
View this post on Instagram
29 नवंबर 2023 को हुई थी कपल की शादी
Randeep Hooda Wife Pregnancy: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कपल ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुरी मैतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। रणदीप और लिन की पहली मुलाकात 2011 में नसीरुद्दीन शाह के थिएटर में हुई थी। वहां दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई। रणदीप, लिन को थिएटर में बहुत मदद करते थे और उनके अच्छे व्यवहार के कारण ही लिन भी उन्हें पसंद करने लगी। हालांकि कल्चर अलग होने की वजह से परिवार काफी समय तक शादी के खिलाफ था, लेकिन परिवार को मनाने के बाद कपल ने शादी कर ली।
पेशे से मॉडल हैं लिन लैशराम
Randeep Hooda Wife Pregnancy: लिन लैशराम पेशे से मॉडल हैं। उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मॉडलिंग फोटोज और फूड वीडियो से भरा पड़ा है, जबकि रणदीप हुड्डा को आखिरी बार इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था। इससे पहले वे ‘स्वतंत्रता वीर सावरकर’ और ‘तेरा क्या होगा लवली’ में देखे गए थे।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Jashpur News: छत्तीसगढ़ की इन गांवों में सोने की खोज, नदी किनारे छिपा हुआ है सदियों से खजाना, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
- Bhopal Accident News: राजधानी में खौफनाक सड़क हादसा! मौत का ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा… मौके पर 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर
- IPS Transfer and Posting Today List: रातों रात बदल दिए गये 10 जिलों के SP.. इन 21 IPS को भी नहीं थी तबादले की उम्मीद, आप भी देख लें पूरी लिस्ट..

Facebook



