‘मेड इन हेवन 2’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, मृणाल ठाकुर, राधिका आप्टे के लुक ने फैंस को चौंकाया
'Made in Heaven 2' Release date : ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ वेब सीरीज 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। अब सीरीज से मृणाल ठाकुर
'Made in Heaven 2'
मुंबई : ‘Made in Heaven 2’ Release date : साल 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी। इस वेब सीरीज के कंटेंट को भी लोगों ने खूब सराहा था। यह सीजन न सिर्फ सुपरहिट रहा था बल्कि इसे एम्मी अवॉर्ड में नॉमिनेशन भी मिल चुका है। तब से फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लंबे इंतजार के बाद शो के दूसरे पार्ट के रिलीज तारीख की भी घोषणा हो गई है।
यह भी पढ़ें : सावन का चौथा सोमवार आज, हर-हर महादेव के नारे से गूंज उठा छत्तीसगढ़ का मिनी काशी
10 अगस्त को रिलीज होगी वेब सीरीज
‘Made in Heaven 2’ Release date : इस महीने की शुरुआत में इस शो की निर्माता जोया अख्तर ने दूसरे सीजन की आधिकारिक घोषणा की थी। इसके बाद टीम की ओर से लॉन्चिंग की तारीख का भी एलान कर दिया गया था। ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ वेब सीरीज 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। अब सीरीज से मृणाल ठाकुर और राधिका आप्टे का नया लुक सामने आया है।
बता दें कि इस नए लुक में, जहां मृणाल लाल लहंगे में कुंदन के आभूषणों से सजी हुई बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, पारंपरिक मराठी दुल्हन के रूप में सजी-धजी, सफेद लुक में राधिका भी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इन दोनों के अलावा जैन खान, एल्नाज नोरौजी, नैना सरीन, सारा जेन डायस और शिबानी अख्तर सहित अन्य अभिनेत्रियां भी शानदार वेशभूषा में दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें : सचिन के शादी के दो माह बाद ही प्रेग्नेंट हो गई सीमा हैदर, बनेगी पांचवे बच्चे की अम्मा
फैंस को पसंद आ रहा अभिनेत्रयों का लुक
‘Made in Heaven 2’ Release date : इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्राइम वीडियो ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘हम दुल्हनों का स्वागत करने और मेड इन हेवन शादियों में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ इसके साथ ही आगे रिलीज डेट भी मेंशन किया गया। फैंस को सारी अभिनेत्रियों का लुक काफी पसंद आ रहा है। अभिनेत्रियों के लुक ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि दुल्हन के रूप में इन खूबसूरत महिलाओं के साथ सीजन कैसा होगा।
View this post on Instagram

Facebook



