सचिन से शादी के दो माह बाद ही प्रेग्नेंट हो गई सीमा हैदर! बनेगी पांचवे बच्चे की अम्मा

सचिन के शादी के दो माह बाद ही प्रेग्नेंट हो गई सीमा हैदर, बनेगी पांचवे बच्चे की अम्मा! Seema Haider Become Pregnant

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 10:32 AM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 10:43 AM IST

नई दिल्ली: Seema Haider Become Pregnant पबजी खेलने के दौरान हुई मोहब्बत को पाने के लिए भारत आई सीमा हैदर इन दिनों एटीएस के निशाने पर है। सीमा से एटीएस के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सीमा के मामले में रोजाना नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में खबर मिल रही है कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट है और जल्द ही अपने पांचवे बच्चे को जन्म देने वाली है। बता दें कि सीमा के पहले ही चार बच्चे हैं और वो भी उनके साथ भारत आ गए हैं।

Read More: Gwalior News: नातिन बनी दुश्मन: नाना-नानी के खाने में मिलाई नींद की गोलियां, जानिए क्या है पूरा मामला 

Seema Haider Become Pregnant मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर पांच माह की गर्भवती है और उसके पेट में सचिन का बच्चा पल रहा है। कुछ दिन पहले सचिन मीणा सीमा का मेडिकल चेकअप कराने भी ले गया था। दरअसल, सीमा हैदर अब तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए अनसुलझे सवालों की पहेली बनी हुई है। सीमा एक सच्ची प्रेमिका है या फिर जासूस अब तक इसको लेकर कुछ भी पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। हालांकि, आए दिन सीमा हैदर को लेकर किए जा रहे चौंकाने वाले दावे वाकई हैरान करने वाले हैं।

Read More: प्रदेश में आज जमकर बरसेंगे बादल, इन इलाकों बारिश के साथ गिर सकती है बिजली, 24 घंटे का अलर्ट जारी 

सीमा हैदर ने कुछ दिन पहले ही अपने वकील डॉ. एपी सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास दया याचिका लगाकर भारत की नागरिकता देने की मांग की है। याचिका में सीमा ने सचिन मीणा से शादी होने के बाद भारत की नागरिकता देने और भारत में ही रहने देने की मांग की है। याचिका के साथ लगाए गए हलफनामे में उसने अपना पूरा नाम सीमा हैदर की जगह सीमा मीणा लिखा है। इसके अलावा अपनी शादी के फोटोग्राफ भी भेजे हैं। सीमा के वकील डॉ. एपी सिंह के अनुसार, सीमा ने नेपाल में ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से शादी की थी तो अब वह भारत की बहू है। इसी आधार पर सीमा भारत की नागरिकता चाहती है।

Read More: Raigarh News: मानिसक रुप से बीमार युवक ने नाबालिग के साथ किया ऐसा काम, गांव वालों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बता दें कि, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं। सीमा ने कहा है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और सचिन मीणा के साथ ही रहना चाहती है। सीमा का दावा है कि भारत आने से पहले उसने मार्च महीने में ही सचिन के साथ नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी।

Read More: शादी के बाद अस्पताल पहुंच गई प्रेमिका, प्रेमी से पूछकर खा ली थी ये चीज, ऐसी हो गई थी हालत 

जानिए कब क्या-क्या हुआ

● सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई, वर्ष 2019 में गुलाम हैदर सीमा और चार बच्चों को कराची में छोड़कर दुबई चला गया।

● वर्ष 2019 में पबजी खेलते-खेलते सीमा की दोस्ती रबुपूरा निवासी सचिन मीणा से हो गई। 10 मार्च 2023 को नेपाल में सीमा और सचिन की मुलाकात हुई। वहां के पशुपतिनाथ मंदिर में सीमा ने हिंदू धर्म अपनाकर सचिन से शादी कर ली।

● सीमा 13 मई को पाकिस्तान से दुबई होते हुए एक बार फिर नेपाल आई और वहां से बस पकड़कर रबुपूरा पहुंची।

● 1 जुलाई को सचिन और सीमा बुलंदशहर में वकील से अपने भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए मिले। वकील ने सीमा के पाकिस्तानी होने की जानकारी पुलिस को दे दी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक