The Raja Saab Release Date: इंतजार खत्म.. सिनेमाघरों में ‘द राजा साहब’ बनकर इस दिन दस्तक देंगे प्रभास, मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर 

The Raja Saab Release Date: इंतजार खत्म.. सिनेमाघरों में 'द राजा साहब' बनकर इस दिन दस्तक देंगे प्रभास, मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर 

The Raja Saab Release Date: इंतजार खत्म.. सिनेमाघरों में ‘द राजा साहब’ बनकर इस दिन दस्तक देंगे प्रभास, मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर 

The Raja Saab Teaser Out/Image Credit: actorprabhas

Modified Date: June 5, 2025 / 12:33 pm IST
Published Date: June 5, 2025 12:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'द राजा साहब'
  • फिल्म का टीज़र 16 जून को सुबह 10:52 बजे रिलीज होगा
  • हारर कॉमेडी फिल्म है 'द राजा साहब'

The Raja Saab Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि, फैंस उनकी इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। मारुति के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट का नए पोस्टर के साथ ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं फिल्म का टीज़र 16 जून को सुबह 10:52 बजे रिलीज किया जाएगा।

Read More: Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाएगी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी, फिल्म का फस्ट लुक आया सामने 

इस पोस्टर में प्रभास एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में आग, एक महल का सेटअप और उनके एक्सप्रेशन फिल्म के एक्शन और इंटेंस ड्रामा की झलक दे रहे हैं। टीज़र से पहले ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। बता दें कि, फिल्म का निर्माण People Media Factory के बैनर तले हुआ है। ‘द राजा साहब’ का निर्देशन जाने-माने तेलुगू फिल्ममेकर मरुथी कर रहे हैं जिन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर दर्शकों का दिल जीता है।

Read More: Bigg Boss 19: शुरू हुई ‘बिग बॉस -19’ का तैयारी.. हॉटनेस का तड़का लगाएगी ‘तारक मेहता’ की ये हसीना! मेकर्स ने किया अप्रोच

मालूम हो कि, निर्माताओं ने प्रभास के 45वें जन्मदिन के मौके पर ‘द राजा साहब’ का मोशन पोस्टर जारी किया था। दो मिनट के इस मोशन पोस्टर की शुरुआत जंगल में पियानो पर बज रहे ‘हैप्पी बर्थडे’ गाने से हुई थी। इसके बाद जंगल में घूमता हुए एक रहस्यमयी शख्स दिखता है, जो एक पुराने महल में ले जाता है। इसी दौरान साउथ सुपरस्टार प्रभास का फस्ट लुक दिखाई देता है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

 


लेखक के बारे में