Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri/Image Credit: karanjohar
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: ‘पति-पत्नी और वो’ के बाद अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी रोमांस का तड़का लगाते नजर आएगी। दोनों की नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि, ये फिल्म सिनेमाघरों में साल 2026 में वैलेंटाइन्स डे पर दस्तक देगी। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ पहला लुक भी सामने आया है, जिसमें कार्तिक और अनन्या एक दूसरे को किस कर रहे है, लेकिन लिप्स के आगे पासपोर्ट लगाया हुआ है।
करण जोहर ने शेयर किया पोस्टर
फिल्म के प्रोड्यूस करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. करण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘प्यार में डूबा हुआ.. हमारे रे से मिलिए और उनकी रूमी (अनन्या पांडे) से परिचय करवाइए।
प्यारी सी लव स्टोरी पर आधारित होगी फिल्म
कहा जा रहा है कि, इस बार फिल्म की कहानी भी एक प्यारी सी लव स्टोरी पर आधारित होगी, जिसमें कार्तिक और अनन्या के बीच की केमिस्ट्री को फिर से नए अंदाज में पेश किया जाएगा। इस फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले कार्तिक के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी इमोशनल रोमांटिक फिल्म बना चुके हैं। वहीं, करण जौहर, अपूर्व मेहता, आदर पूनावाला, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्रि किडिया और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।