‘मर्दों की गलती पर औरत दोषी’ शिल्पा शेट्टी के समर्थन में उतरे ऋचा चड्ढा और हंसल मेहता
'मर्दों की गलती पर औरत दोषी'! Richa Chadha and Hansal Mehta come out in support of Shilpa Shetty 'Women are guilty of men's fault'
Shilpa Richa
Richa Chadda and Hansal mehta with Shilpa
मुंबई : पोर्नोग्राफी मामले में पति राज कुंद्रा के साथ-साथ पत्नी शिल्पा शेट्टी भी मुसीबत के दौर से गुजर रही है। मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, कुछ एक्टर और ऐक्ट्रसे ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा समर्थन किया है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर हंसल मेहता और एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा उतरी हैं।
हंसल मेहता ने कही ये बात
Richa Chadda and Hansal mehta with Shilpa : हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘अगर आप सपोर्ट के लिए खड़े नहीं हो सकते हैं तो शिल्पा शेट्टी को अकेला छोड़ दें और कानून को फैसला करने दें। उन्हें कुछ प्राइवेसी और गरिमा रखने दें। ये वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है कि पब्लिक लाइफ में लोगों को आखिर में आत्मरक्षा के लिए छोड़ दिया जाता है और उन्हें न्याय से पहले ही आरोपी ठहरा दिया जाता है’।
मर्दों की गलती पर औरत दोषी
वहीं, हंसल मेहता के इस पोस्ट को एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने री-ट्वीट किया है और लिखा है कि टहमने मर्दों की जिंदगी में गलती के लिए औरतों को दोषी ठहराने की आदत बना ली है’।
Read More: 2 साल में 24 हजार से अधिक बच्चों ने की खुदकुशी, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
We've made a national sport out of blaming women for the mistakes of the men in their lives.
Glad she's suing. https://t.co/XSK2sQY0uo— TheRichaChadha (@RichaChadha) July 31, 2021

Facebook



