sabse jyada kamai karne wali Marathi film bni 'Ved'
मुंबई । रितेश देशमुख की नई फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस में अभी भी काफी मजबूती के साथ लगी हुई है। फिल्म को फैंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जिसके कारण सीमित स्क्रीन में रिलीज होने के बावजूद रितेश की ये फिल्म ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है।
यह भी पढ़े : The Night Manager का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, हैरान कर देगा अनिल कपूर का डैसिंग लुक…
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक वेड ने पहले हफ्ते में 20.67 करोड़ , दूसरे हफ्ते में 20.18 करोड़, तीसरे हफ्ते में 9.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इसी के साथ रितेश देशमुख की इस फिल्म ने तीन हफ्ते में कुल 50.80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रितेश ने इस फिल्म को 13 करोड़ के बजट के साथ बनाया है।
#Ved biz at a glance…
Week 1: ₹ 20.67 cr
Week 2: ₹ 20.18 cr
Week 3: ₹ 9.95 cr
Total: ₹ 50.80 cr#India biz.
BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2023