सलमान की फिल्म को इनकार कर इस फिल्म से डेब्यू करेंगी सेफ की बेटी सारा

सलमान की फिल्म को इनकार कर इस फिल्म से डेब्यू करेंगी सेफ की बेटी सारा

सलमान की फिल्म को इनकार कर इस फिल्म से डेब्यू करेंगी सेफ की बेटी सारा
Modified Date: December 4, 2022 / 04:32 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:32 am IST

 

कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सलमान खान अपनी लाडली बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते हैं…जिसके लिए फिल्म का प्लानिंग हो चुकी है खबरे थीं कि आयुष के अपोजिट हीरोइन के लिए सैफ अली खान की बिटिया रानी सारा अली खान को कास्ट किया जाए।

लेकिन सोर्सेस की मानें तो सारा अली खान ने सलमान खान की फिल्म करने से इंकार कर दिया….वो  भी तब…जब इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूसर करने वाले हैं….लेकिन सारा को आयुष के साथ रोमांस करना कुछ ज्यादा रास नहीं आया और उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी….तो सलमान ने भी रातों रात हीरोइन फाइनल कर दीं।  खबर है कि अब सलमान की फिल्म में सारा अली खान की जगह पर कटरीना कैफ नजर आएंगी।

 ⁠

जी हां सही सुना आपने सलमान के जीजाजी से रोमांस करेंगी कटरीना कैफ….वैसे भी जब से कटरीना और रणबीर का ब्रेकअप हुआ है सलमान उन पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गए हैं वो हर फिल्ममेकर्स से अपनी फिल्मों में कटरीना के लिए रोल देने की सिफारिश कर रहे हैं…उसी का नतीजा है कि कटरीना को आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में ना चाहते हुए भी साइन किया गया है…और अब अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म में भी सलमान कटरीना को लेने की प्लानिंग कर चुके हैं।

वहीं सोर्सेस की मानें तो सारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं लेकिन उनके हीरो आयुष शर्मा नहीं होंगे बल्कि वो एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म में नजर आने वाली हैं…जिसमें उनके अपोजिट हीरो सुशांत सिंह राजपूत होंगे…जिसके लिए  सारा ने मीटिंग भी कर ली है…और वो इस रोल के लिए तैयार हो गई हैं।

वैसे हो सकता है कि सारा ने ये फैसला सलमान की पिछली होम प्रोडक्शन फिल्म हीरो का हाल देखकर लिया हो… जिसका प्रमोशन तो धमाकेदार था…लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई…और वो नहीं चाहती होंगी कि उनका डेब्यू भी हीरो जैसा रहे…वैस अब देखना ये है कि क्या वाकई कटरीना सलमान के जीजाजी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करेंगी या फिर किसी नए चेहरे की तलाश की जाएगी…और सारा क्या वाकई सुशांत के साथ फिल्म करेंगी या फिर उनके डेब्यू में कुछ और ही धमाल होने वाला है।

 


लेखक के बारे में