Salaar Trailer Review: फैंस को पसंद नहीं आया साउथ सुपरस्टार प्रभास के सालार का ट्रेलर, दे रहे ऐसे रिएक्शन
Salaar Trailer Review: फैंस को पसंद नहीं आया साउथ सुपरस्टार प्रभास के सालार का ट्रेलर, दे रहे ऐसे रिएक्शन
Salaar Box Office Collection Day 11
Salaar Trailer Review: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म सालार का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का फैंस जितनी बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे उतना ही अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद नाराज दिखे। सालार का ट्रेलर रिलीज होने के बाद बहुत लोग ये कहते नजर आए की ये केजीएफ की कॉपी है।
Read More: Avneet Kaur Sexy Video: ब्लैक जालीदार ड्रेस पहन एक्ट्रेस ने चलाया हुस्न का जादू, बोल्ड फिगर देख छूटे फैंस के पसीने
हालांकि इस ट्रेलर में प्रभास का धांसू अवतार देखने को मिला। इससे पहले जारी किए गए टीजर में इशारा मिला था कि यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर होगी। जारी हुए ट्रेलर में प्रभास एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि सालार का ट्रेलर बहुत बेकार है। हमें ये उम्मीद नहीं थी। ट्रेलर को देखते समय आपको कई बार केजीएफ जैसी फील आएगी।
Read More: Anushka Sen Hot Pic : चॉकलेट ब्राउन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिए कातिलाना पोज
बता दें कि सालार का ट्रेलर कल यानि 1 दिसंबर को किया गया। वहीं, फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज होगी। ऐसे में दो सुपरस्टार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
KGF 2 Post Credit Scene And Salaar Teaser Scene, Same To Same.
#KGFChapter2 #Salaar #Universe #Prabhas #PrashanthNeel pic.twitter.com/lIiAvzxjhs
— Dhallywood Hungama (@DhallyHungama) July 6, 2023

Facebook



