पार्सल पर लिखा सलीम लाला का ‘एड्रेस’ पढ़कर लोट-पोट हो रहे लोग, वायरल हो रही तस्वीर...देखिए | Salim Lala's 'address' written on the parcel, people getting fired, getting viral picture

पार्सल पर लिखा सलीम लाला का ‘एड्रेस’ पढ़कर लोट-पोट हो रहे लोग, वायरल हो रही तस्वीर…देखिए

पार्सल पर लिखा सलीम लाला का ‘एड्रेस’ पढ़कर लोट-पोट हो रहे लोग, वायरल हो रही तस्वीर...देखिए

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 10:32 PM IST, Published Date : December 3, 2022/10:32 pm IST

रायपुर। मोबाइल फोन और डिजिटल मार्केटिंग के इस नए जमाने में अब आपको हर चीज घर बैठे मिल जाती हैं, इसके लिए आपको सिर्फ फोन लगाना होता है। लेकिन ऑनलाइन शापिंग करने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वे है आपका पता यानि एड्रेस। आपका एड्रेस सही है तो हर चीज आपके पास बिना किसी परेशानी के पहुंचा दी जाएगी लेकिन आपका पता गलत है तो गड़बड़ हो सकती है। ऐसे में यदि आपका सामान कीमती है या सेक्रेट है तो यह किसी और के हाथ भी लग सकता है। आपका सामान लाने वाल बंदा कहीं भटक न जाए इसके लिए कुछ लोग ऐसा पता लिखते हैं कि लोग चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

read more: राखी सावंत ने पैंट में ही कर दी यूरिन, रूबीना को दिखाए गीले कपड़े, एक टास्क क…

ऐसा ही एक पता आप खुद देख लीजिए..यह तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने शेयर की और लिखा- हैदराबादी स्टाइल में एड्रेस। पार्सल पर ग्राहक का नाम ‘सलीम लाला’ लिखा है। जबकि उसका पता- 12-24/Z1, पाशा भाई की दुकान आके पूछ लो, सलीम लाला किधर रहते, सीधा घर तक लाके छोड़ते। हैदराबाद चारमीनार- इस फोटो को खबर लिखे जाने तक 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

इस प्रकार यह तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने 7 जुलाई 2020 को शेयर की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘भारत का ई-कॉमर्स हटकर है।’ फोटो को गौर से देखिए। पैकेज पर लिखा एड्रेस दृ 448 छठ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा- ने इंटरनेट की पब्लिक को काफी गुदगुदाया है और आश्चर्य चकित कर दिया है।

इस प्रकार यह तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने 7 जुलाई 2020 को शेयर की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘भारत का ई-कॉमर्स हटकर है।’ फोटो को गौर से देखिए। पैकेज पर लिखा एड्रेस दृ 448 छठ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा- ने इंटरनेट की पब्लिक को काफी गुदगुदाया है और आश्चर्य चकित कर दिया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Adreess, <a href=”https://twitter.com/hashtag/Hyderabad?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Hyderabad</a> style  <a href=”https://t.co/2w1QQWlneg”>pic.twitter.com/2w1QQWlneg</a></p>&mdash; Arun Bothra (@arunbothra) <a href=”https://twitter.com/arunbothra/status/1350014875418853376?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 15, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 
Flowers