बर्थडे से एक दिन पहले हैक हुआ सलमान खान का ट्विटर एकाउंट, सुंदर पिचाई, डोनाल्ड ट्रंप जैसे 40 लोगों के एकाउंट पर भी साइबर अटैक
ट्विटर के 40 करोड़ यूजर्स का एकाउंट हैक कर लिया गया है, जिसमें सलमान खान का भी एकाउंट शामिल है! Salman Khan Birthday
Salman's temperature is high, scolds Tina fiercely
नई दिल्ली: Salman Khan Birthday दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट में से एक ट्विटर को अब ऐलन मास्क ने खरीद लिया है, जिसके बाद से ट्विटर के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं। रोजाना ट्विटर को लेकर एक नय मसला सामने आ रहा है। इसी बीच एक रिपोट्स के हवाले से दावा किया गया है कि ट्विटर के 40 करोड़ यूजर्स का एकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर्स ने इस डेटा को डार्क वेब पर सेल के लिए उपलब्ध भी करा दिया है। बताया जा रहा है कि सलमान खान, सुंदर पिचाई, WHO के सोशल मीडिया, SpaceX और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जैसे हाई प्रोफाइल लोगों का एकाउंट हैक हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस डेटा लीक में NASA के साथ ही भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डेटा भी चोरी हुई है।
Salman Khan Birthday मिली जानकारी के अनुसार हैकर ने हैक किए गए डेटा का सैंपल शेयर किया है, जिसमें कई और हाई प्रोफाइल अकाउंट्स का डेटा शामिल है। इजरायल की एक साइबर क्राइम एजेंसी के अनुसार यह डेटा लीक API में हुई एक गड़बड़ी के कारण हुआ, जिससे हैकर्स आसानी से यूजर्स के ईमेल, फोन नंबर की जानकारी मिल गई।
हैकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ट्विटर या एलन मस्क अगर इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको पहले ही 5.4 करोड़ से अधिक यूजर्स के डेटा लीक होने पर GDPR के जुर्माने का रिस्क है। अब 40 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक होने पर जुर्माने के बारे में सोचें।” साथ ही हैकर ने मस्क को फाइन से बचने की भी सलाह दे दी। हैकर ने मस्क से कहा कि वे फाइन से बचने के लिए इस डेटा को खुद खरीद लें।
पहले भी हैकर ट्विटर यूजर्स के डेटा में बड़ी सेंधमारी कर चुके हैं, जिसमें 54 लाख यूजर्स का डेटा लीक हुआ था। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह हैकिंग इसी साल हुई थी। इस डेटा ब्रीच में उसी बग का हाथ था, जिसके लिए बग बाउंट प्रोग्राम में ट्विटर ने एक हैकर को 5,040 डॉलर दिए थे।

Facebook



