सलमान खान ने दी चेतावनी, बोले – मत करो ऐसा काम, नहीं तो होगी कार्रवाई…
सलमान खान ने दी चेतावनी : Salman Khan warned, said - Do not do such work, otherwise action will be taken...
Salman Khan to host second season of 'Bigg Boss OTT' from June 17
मुंबई । सलमान खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कई लोगों को चेतावनी दी है। सलमान ने एक लेटर शेयर करते हुए लिखा न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म फिलहाल किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। हमनें किसी भी फ्यूचर फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है।प्लीज अगर कास्टिंग से संबंधित कोई मेल या मैसेज आपको मिले तो किसी भी मेल और मैसेज पर विश्वास मत करिए। अगर कोई भी सलमान खान और सलमान खान फिल्म का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Ambikapur News: बारिश के मौसम में नगर निगम ने लिया अजीबोगरीब फैसला, सुनकर उड़े लोगों के होश
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे है। सलमान ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। टाइगर 3 के बाद सलमान की कौन सी फिल्म रिलीज होगी। ये देखने वाली बात होगी। सलमान आने वाले समय में टाइगर वर्सेस पठान, करण जौहर की एक फिल्म और प्रेम की शादी नाम की फिल्मों में नजर आ चुके है। सलमान का नाम संजय लीला भंसाली की फिल्म के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान टाइगर 3 के बाद किस फिल्म की घोषणा करते है।
Official Notice! pic.twitter.com/uIvAQgYbwl
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 17, 2023
यह भी पढ़े : दुल्हन के प्यार करने का स्टाइल दूल्हे को दे गया जिंदगी भर का गम, कभी न भूल पाएगा शादी के बाद की वो रात

Facebook



