किसी पनौती से कम नहीं सलमान की ये फिल्म, साउथ का रीमेक करना कहीं भाईजान को भारी ना पड़ जाए…

किसी पनौती से कम नहीं सलमान की ये फिल्म : Salman's film is no less than a panauti, doing remake of South, Bhaijaan may not be overburdened...

किसी पनौती से कम नहीं सलमान की ये फिल्म, साउथ का रीमेक करना कहीं भाईजान को भारी ना पड़ जाए…

किसी पनौती से कम नहीं सलमान की ये फिल्म। साउथ का रीमेक करना कहीं भाईजान को भारी ना पड़ जाए।

Modified Date: February 14, 2023 / 09:32 pm IST
Published Date: February 14, 2023 9:32 pm IST

मुंबई । salman ka career khatam सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को लेकर सुर्खियों में है। पठान मूवी के साथ सिनेमाघरों में Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का पहला टीजर भी फैंस को दिखाया गया था। जिसे खूब पसंद किया गया लेकिन फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की वजह से भाईजान के फैंस नाराज है।

यह भी पढ़े : मशहूर अभिनेता जावेद खान का निधन,150 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में किया था काम… 

salman ka career khatam फरहाद सामजी का डायरेक्शन उनकी पिछली रिलीज फिल्मों में काफी खराब रहा है। वहीं पूजा हेगड़ ने 2022 में राम चरण तेजा के साथ आचार्य, प्रभास के साथ राधेश्याम और थलापति विजय के साथ बीस्ट नाम की फिल्म में काम किया था। ये तीनों ही फिल्मे सुपरफ्लॉप रही। ऐसे सलमान खान के फैंस थोड़े चितिंत है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में