होटल के कमरे का दरवाजा खोलते ही चीख पड़ी सना खान, पहुंची थी पति के साथ, जानिए ऐसा क्या देखा

Sana Khan screamed as soon : एक्टिंग की दुनिया छोड़ धर्म की राह अपनाने वाली सना खान अपनी जिंदगी खुलकर जी रही है। सना अपने शौहर अनस मुफ्ती

होटल के कमरे का दरवाजा खोलते ही चीख पड़ी सना खान, पहुंची थी पति के साथ, जानिए ऐसा क्या देखा
Modified Date: December 3, 2022 / 11:00 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:00 pm IST

नई दिल्ली। Sana Khan screamed as soon : एक्टिंग की दुनिया छोड़ धर्म की राह अपनाने वाली सना खान अपनी जिंदगी खुलकर जी रही है। सना अपने शौहर अनस मुफ्ती के साथ अपने जीवन के हर पल को एंजॉय करते नजर आती है। सना खान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के जुड़ी रहती हैं और हर दिन तमाम तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों एक बार फिर से वेकेशन पर गई सना खान ने लोगों के साथ कुछ ऐसा शेयर किया कि सभी चौंकल गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : Quad Summit 2022: अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता, PM मोदी बोले- साथ मिलकर कर सकते हैं बहुत कुछ.. 

होटल और कमरे का वीडियो किया इंस्टाग्राम पर शेयर

वेकेशन पर गई सना खान ने होटल और कमरे का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। आलीशान होटल से सना खान ने जो व्यू शेयर किया है उसे देखने के बाद साफ है कि सना काफी लैविश जगह पर ठहरी हुई हैं। खुद सना भी इस वीडियो में होटल की शाही खातिरदारी को देखकर हैरान नजर आ रही हैं।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

यह भी पढ़े : पता नहीं कब शुरू होंगी ट्रेनें, छत्तीसगढ़ में 34 ट्रेनों के रद्द होने पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बेडरूम का दरवाजा खोलते ही चिल्लाई सना

आपको बता दें कि सना खान इस बार जहां रुकी है, उस रूम और होटल में रुकने का एक्सपीरियंस वीडियो के जरिए अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता हकै कि सना जैसे ही बेडरूम का दरवाजा खोलती हैं वो खुद भी यहां की डेकोरेशन से हौरान दिखाई देती हैं और वो खुशी से ‘माशाल्लाह’ चिल्लाती दिखाई देती हैं।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.