Sanaya Irani Casting Couch: ‘बिकिनी पहनकर आओ…’ जब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा खुलासा, सामने लाई इंडस्ट्री की काली सच्चाई

Sanaya Irani Casting Couch: 'बिकिनी पहनकर आओ...' जब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा खुलासा, सामने लाई इंडस्ट्री की काली सच्चाई

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 09:01 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 09:01 PM IST

Sanaya Irani Casting Couch

Sanaya Irani Casting Couch: टीवी की मशहूर अभिनेत्री सनाया ईरानी ने अपने करियर में काफी मशहूर शोज में काम किया है। बता दें कि वह इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल से काफी ज्यादा फेमस हो गई थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने टीवी के पॉपुलर सीरियल्स ‘कसम से’, ‘छनछन’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सनाया ईरानी स्क्रीन से काफी सालों से गायब हैं। लेकिन सनाया सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहती हैं।

Read More: Poonam Pandey Hot Pic: पूनम पांडे ने फिर बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बिकिनी पहन दिए किलर पोज

बता दें कि हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच को लेकर एक एक्स्पीरियंस शेयर किया है। सनाया ने बताया कि, वो टीवी से फिल्म और ओटीटी की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं। ऐसे में उन्हें एक प्रोड्यूसर ने एक रोल के लिए अप्रोच किया। सनाया ने कहा- मेरी मैनेजर ने मुझे बोला कि सर नाराज हो जाएंगे, आप एक बारी उनसे बात कर लो और जाकर मिल लो।

Read More: Senior Citizen Discount Update: बुजुर्गों के रेल किराए में छूट पर हो गया बड़ा फैसला.. रेलमंत्री ने संसद में कही दी ये बड़ी बात, जानें Updates..

Sanaya Irani Casting Couch: सनाया ने बताया कि, मैं उनसे मिलने के लिए गई। धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी तो वो थोड़ा रूड हो गए। उन्हें गुस्सा आने लगा। उन्होंने मुझे कहा कि वो फिल्म में एक रोल के लिए मुझे अप्रोच कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे बिकिनी पहनकर आने के लिए कहा, लेकिन मैं वहीं समझ गई। इसके बाद सनाया ने बताया कि, डायरेक्टर को उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म में काम नहीं करना था। मुझे पहले बोला गया था की म्यूजिक वीडियो है और इसीलिए मैंने कॉल किया था इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं इस रोल में कोई दिलचस्पी नहीं रखती।