Senior citizen discount by Indian Railway | Railway Minister on Senior citizen discount
Senior citizen discount by Indian Railway: नई दिल्ली: कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को रेलवे ने वापिस ले लिया था। इसके तहत बुजुर्गों को किराए के साथ कई अन्य छूट भी शामिल थी। इस फैसले का विपक्ष ने विरोध किया था लेकिन सरकार अपने फैसले पर कायम रही और अब भी यह छूट बहाल नहीं की जा सकी है। वही किराए में विशेष छूट फिर बहाल करने की मांगों के बीच सरकार ने संसद में अपना इरादा एक बार फिर से स्पष्ट किया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ नागरिकों और स्पोर्ट्स पर्सन्स को रेल किराए में छूट को लेकर सवालों का संसद में शुक्रवार को जवाब दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल ने 2022-23 में यात्रियों को किफायती सेवाएं मुहैया कराने के लिए करीब 57 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी। बकौल रेल मंत्री, भारतीय रेल के द्वारा दी गई यह सब्सिडी सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए किराए के 46 फीसदी के बराबर बैठती है।
Senior citizen discount by Indian Railway: रेल मंत्री से पूछा गया था कि क्या वरिष्ठ नागरिकों और खेल से जुड़े लोगों को रेलवे टिकट पर उस छूट का लाभ अभी भी मिल रहा है, जो उन्हें मार्च 2020 से पहले मिला करता था। साथ ही सरकार से छूट को फिर से बहाल करने की योजना के बारे में पूछा गया था। जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे समाज के सभी वर्ग के लोगों को किफायती सेवाएं मुहैया कराने का प्रयास करता है। इसके लिए रेलवे की ओर से 2022-23 में किराए पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।
उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से दी जा रही सब्सिडी औसतन सभी यात्रियों के लिए कुल किराए के करीब 46 फीसदी के बराबर है। इस सब्सिडी का लाभ सभी रेल यात्रियों को मिल रहा है। उसके अलावा दिव्यांगजनों की 4 श्रेणियों, मरीजों की 11 श्रेणियों और विद्यार्थियों की 8 श्रेणियों को रेलवे की ओर से किराए पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है।