Sanjay Khan’s Wife Death: बॉलीवुड में फिर पसरा मातम! सुलक्षणा पंडित के बाद अब संजय खान की पत्नी का निधन, इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक बार फिर शोक में डूब गई है। साल 2025 की शुरुआत से ही लगातार दिग्गज हस्तियों के निधन की खबरें सामने आ रही हैं, जिसने फिल्म जगत और फैंस दोनों को गमगीन कर दिया है।

Sanjay Khan’s Wife Death: बॉलीवुड में फिर पसरा मातम! सुलक्षणा पंडित के बाद अब संजय खान की पत्नी का निधन, इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका

Sanjay Khan's Wife Death

Modified Date: November 7, 2025 / 02:05 pm IST
Published Date: November 7, 2025 1:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संजय खान की पत्नी और जायद खान की मां जरीन कतरक का 81 वर्ष की उम्र में निधन।
  • मुंबई स्थित घर में ली अंतिम सांस, बताया जा रहा है कार्डियक अरेस्ट।
  • 60–70 के दशक में रहीं मॉडल, एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर।

Sanjay Khan’s Wife Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक बार फिर शोक में डूब गई है। साल 2025 की शुरुआत से ही लगातार दिग्गज हस्तियों के निधन की खबरें सामने आ रही हैं, जिसने फिल्म जगत और फैंस दोनों को गमगीन कर दिया है। बीते दिन ही मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित के निधन की खबर आई थी, और अब एक दिन भी नहीं बीता कि फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लग गया है। दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी और एक्टर जायद खान की मां, जरीन कतरक (Zarine Katrak Khan) का शुक्रवार, 7 नवंबर की सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर निधन हो गया।

बीमारियों से जूझ रही थीं जरीन

Faraah Ali Khan’s Mother Death: 81 वर्षीय जरीन कतरक लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। हालांकि परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम का माहैल

जरीन कतरक के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया है। फैंस, सेलेब्स और करीबी दोस्त सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और संजय खान के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं जता रहे हैं। परिवार में उनके पति संजय खान और बच्चे, सुजैन खान, फराह अली खान, सिमोन अरोड़ा और जायद खान हैं।

 ⁠

कौन थीं जरीन कतरक ?

जरीन कतरक का नाम 60 और 70 के दशक में फैशन, फिल्मों और मॉडलिंग इंडस्ट्री में काफी चर्चित रहा है। उन्होंने 1963 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ में दिग्गज अभिनेता देव आनंद के साथ काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म ‘एक फूल दो माली’ में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी योगदान दिया था। वह उस दौर में फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा थीं।

जरीन कतरक की शादी भी उस समय काफी सुर्खियों में रही थी। उन्होंने 1966 में बॉलीवुड अभिनेता संजय खान से शादी की थी, जो उस दौर के लोकप्रिय और चर्चित सितारों में से एक थे। इस कपल की शादी को लेकर मीडिया और फिल्म जगत में खूब चर्चा हुई थी। जरीन और संजय की जोड़ी को ग्लैमर और क्लास का प्रतीक माना जाता था।

उनका जीवन सिर्फ फिल्मों या फैशन तक सीमित नहीं रहा। वह एक मजबूत, स्टाइलिश और आत्मनिर्भर महिला के रूप में जानी जाती थीं। उन्होंने अपने परिवार और करियर दोनों को बेहतरीन ढंग से संभाला।

जरीन कतरक के निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी यादें साझा कर रहे हैं।

साल 2025 में बॉलीवुड लगातार अपने दिग्गज सितारों को खोता जा रहा है। सुलक्षणा पंडित के बाद अब जरीन कतरक का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और अपूरेय क्षति साबित हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद TMPV की पहली कमाई की घोषणा, निवेशकों की नजर इस तारीख पर..

Sushil Anand Shukla Post: कचरा गाड़ी से ढोयी गई लखपति दीदियां?.. कांग्रेस नेता ने आरोपों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो, आप भी देखें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।