Sanjay Verma Death: ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्मों के मशहूर एडिटर का निधन, कल ही जीता था नेशनल अवॉर्ड

Sanjay Verma Death: अपने शानदार काम की वजह से वह फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुके थे। इतना ही नहीं, उन्होंने ही फिल्म 'द लास्ट शो' को भी एडिट किया था, जिसने हाल में ही नेशनल अवॉर्ड जीता है।

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 11:52 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 11:54 PM IST

Sanjay Verma Death:

Sanjay Verma Death: ‘द लास्ट शो’ से लेकर ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्मों के मशहूर एडिटर संजय वर्मा का निधन हो गया है। किस वजह से उनकी जान गई, ये बात अभी सामने नहीं आई है। संजय वर्मा ने करण अर्जुन से लेकर कयामत से कयामत तक जैसी फिल्मों के लिए काम किया था।

मशहूर एडिटर संजय वर्मा का निधन हो गया है। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने एडिटिंग का काम किया था। फिलहाल उनकी मौत का कराण सामने नहीं आ पाया है। कहा जाता था कि राकेश रोशन के वह फेवरेट एडिटर रहे हैं। ऋतिक रोशन के पिता के साथ संजय वर्मा ने कई फिल्मों में काम किया था। अपने शानदार काम की वजह से वह फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुके थे। इतना ही नहीं, उन्होंने ही फिल्म ‘द लास्ट शो’ को भी एडिट किया था, जिसने हाल में ही नेशनल अवॉर्ड जीता है।

संजय वर्मा के निधन से इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। वह बॉलीवुड के नामी एडिटर्स में से एक थे जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों और बड़े बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया था। कहते थे कि वह अपने काम में इतने निपुण थे कि उन्होंने राकेश रोशन से लेकर कई बड़े डायरेक्टर्स का दिल जीता हुआ था।

एडिटर संजय वर्मा की सुपरहिट फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय वर्मा ने ऋतिक रोशन की ‘कोई मिल गया’, सलमान-शाहरुख की ‘करण अर्जुन’, रेखा की ‘खून भरी मांग’ से लेकर कई सुपरहिट फिल्मों की एडिटिंग की थी। इसके अलावा ‘कागज’, ‘कौन मेरा कौन तेरा’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’ से लेकर ‘कल किसने देखा’ समेत 52 से भी ज्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया था।

संजय वर्मा के निधन से ठीक एक दिन पहले उनकी आखिरी फिल्म ‘द लास्ट शो’ ने बेस्ट गुजराती फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता था। Chhello Show एक गुजराती फिल्म है जोकि 2021 में आई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन पान नलिन ने किया था। ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी शॉर्ट लिस्ट हुई थी।

read more:  firing in Mahabodhi temple: प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में चलीं गोलियां, एक सुरक्षा कर्मी की मौत, सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया

read more:  सरकार : Election पर महाबुलेटिन.. चुनाव से पहले Dirty Politics! MP-CG Assembly Election 2023