Sanya Malhotra Dangal / IMAGE SOURCE : instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जहां इंडस्ट्री में लोग सालों-साल एक अदद ब्रेक के लिए भटकते हैं, वहीं सान्या को आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ ब्लॉकबस्टर डेब्यू का मौका मिला। Aamir Khan Sanya Malhotra debut लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में 2000 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म का हिस्सा बनने के बाद सान्या मल्होत्रा काफी दुखी और परेशान थीं?
हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर के शुरुआती अनुभवों को साझा किया। सान्या ने मजाकिया अंदाज में बताया कि फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट का किरदार निभाने के लिए उन्हें अपने बाल छोटे करवाने पड़े थे, जो बाद में उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गए। सान्या ने कहा कि एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें लगने लगा था कि उन्होंने यह फिल्म की ही क्यों?
बाल बढ़ाने के लिए किए जतन, घंटों किया हेडस्टैंड सान्या ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया, “फिल्म खत्म होने के बाद बहुत समय तक मेरे बाल बढ़ ही नहीं रहे थे।( Sanya Malhotra hair growth story )चूंकि मेरे बाल कर्ली हैं, तो वे बढ़ने के बजाय गोल-गोल घूम जाते थे। मैं इतनी परेशान हो गई थी कि मैंने बालों के लिए हर नुस्खा अपनाया। मैं उल्टी लेट जाती थी, चंपी करती थी और यहाँ तक कि पांच-पांच मिनट तक हेडस्टैंड भी किया ताकि सिर में खून का संचार बढ़े और बाल लंबे हों।”
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह लोगों की सलाह पर बायोटिन और अलग-अलग तरह के सप्लीमेंट्स और तेल का इस्तेमाल भी करने लगी थीं। जब रितेश बत्रा के फोन ने बढ़ा दी टेंशन सान्या ने बताया कि फिल्म रिलीज के तुरंत बाद Sanya Malhotra podcast interview 2026 डायरेक्टर रितेश बत्रा ने उन्हें फिल्म ‘फोटोग्राफ’ ऑफर की। लेकिन फिल्म ऑफर करने के साथ ही उन्होंने एक शर्त रख दी कि सान्या को अपने बाल बढ़ाने होंगे। सान्या कहती हैं, “महीनों लग गए बाल उगने में, इस बात ने मुझे उस वक्त बहुत ज्यादा परेशान किया था।”
बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ से सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख रातों-रात स्टार बन गई थीं । Sanya Malhotra Babita Phogat role हालांकि बालों को लेकर सान्या का यह ‘पछतावा’ सिर्फ मजाक और काम के प्रति उनकी गंभीरता का हिस्सा था।