जल्द ही सात जन्मों के बंधन में बंधने वाली है सारा अली खान? करण जौहर ने किया खुलासा, जानें कौन होगा दूल्हा?
जल्द ही सात जन्मों के बंधन में बंधने वाली है सारा अली खान? करण जौहर ने किया खुलासा, जानें कौन होगा दूल्हा? Sara Ali Khan will marry?
Sara Ali Khan will marry?
नई दिल्ली। Sara Ali Khan will marry? बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर सारा आए दिन किसी न किसी विषय पर चर्चा पर रहती है। इन दिनों सारा अली खान इंटरनेट पर का सुर्खियों बटोर रही है। दरअसल, खबर है कि सारा अली खान जल्द ही शादी कर सकती है।
Sara Ali Khan will marry? दरअसल, करण जौहर ने सारा अली खान की फिल्म के नए मोशन पोस्टर जारी किया है। जिसमें करण ने कहा कि उनका अगला मिशन सारा अली खान के लिए लड़का खोजना और शादी करवाना है। फिर उन्होंने सारा अली खान की तरफ देखकर कहा- हैं ना सारा?
‘सारा अली खान मेरा अगला मिशन हैं’
करण जौहर लव और मैरिज के मुद्दे पर बात कर रहे थे जब उन्होंने कहा, “मैं वो पंजाबी आंटी हूं जो चाहती है कि सबकी शादी हो जाए, और सारा अली खान मेरा अगला मिशन हैं।”
इंटीमेट तरीके से करेंगी शादी
बता दें कि सारा अली खान कॉफी विद करण के पिछले सीजन में भी काउच पर आईं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनको भी रणबीर और आलिया की तरह ही इंटीमेट तरीके से शादी करनी है। सारा की लव लाइफ की बात करें तो उनका कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप था। लेकिन यह ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया। अब एक्ट्रेस को सपनों के शहजादे का इंतजार है।
View this post on Instagram

Facebook



