Sara-Ibrahim Ali Khan Photos: रॉयल लुक में छाई सारा और भाई इब्राहिम अली खान की जोड़ी, देखें तस्वीरें
Sara-Ibrahim Ali Khan Photos: रॉयल लुक में छाई सारा और भाई इब्राहिम अली खान की जोड़ी, देखें तस्वीरें Sara Ali Khan Hot Photos
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन पूरे हो चुके हैं। इस इंवेंट में दुनियाभर से प्रसिद्ध हस्तियां और बिजनेसमैन शामिल हुए। वहीं, इवेंट के आखिरी दिन सभी सितारे बन-ठन के पहुंचे।
- इस मौके पर बॉलीवुड के सुपरहीरो सैफ अली खान के साथ उनकी पहली पत्नी की बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम भी शामिल हुए।
- सारा अली खान की भाई इब्राहिम संग जबरदस्त बॉन्डिंग है, जो अक्सर उनकी फोटोज और वीडियोज में देखने को मिलता है।
- सारा ने कैरट पिंक कलर का सिल्क सूट पहना था। साथ में उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का चूड़ीदार पायजामा पहना था।
- पैरों में सारा ने मैचिंग नागरा जूती पेयर की थी। माथे पर बिंदिया कानों में हैवी इयररिंग पहन एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
- सारा और भाई इब्राहिम अली खान के रॉयल लुक ने फैंस का दिल जीत लिया।
- वहीं इब्राहिम नेवी ब्लू सेरवानी में नवाबी लुक में नजर आए। इस दौरान दोनों भाई-बहन ने साथ में पोज भी दिया।

Facebook



