सारा खान ने Ex. Husband पर लगाए गंभीर आरोप, करंट Boyfriend के सामने कह दी ये बात …जानें

वे पुरानी बातों को अब तक भुला नहीं पाए हैं, उन बातों को लेकर अली आज भी मेरे पीछे पड़े हुए हैं। आगे सारा ने अली पति को लेकर कई बातें भी शेयर की Sara khan Ex husband Controversy

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Sara khan Lockup Controversey

Sara khan Ex husband Controversy: विदाई धारावाहिक की फेम अभिनेत्री सारा खान आज कल फिर एक बार सुर्खियों में हैं। हाल ही में सारा के दिए गए इंटरव्यू में उन्होने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सारा ने अपने Ex पति अली मर्चेंट को लेकर कहा कि वे पुरानी बातों को अब तक भुला नहीं पाए हैं, उन बातों को लेकर अली आज भी मेरे पीछे पड़े हुए हैं। आगे सारा ने अली पति को लेकर कई बातें भी शेयर की, जिनमें रिलेशनशिप खास हैं।

सारा खान ने पति अली मर्चेंट के लॉक अप शो में आने को इंटर व्यू में खुलासा किया, जहां सारा ने बताया कि लॉक शो ने अली मर्चेंट की इंट्री के लिए मेरे से सवाल पूछा गया तो, मैने उनको बताया कि, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, बस मैं शो में काम नहीं कर पाउंगी। बाद में वे अली को ले आएं और मैने शो छोड़ दिया।

सारा खान ने ये बात हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटर व्यू में बताई हैं, जहां पर सिद्धार्थ ने सारा खान और उनके बॉयफ्रेंड शांतनू राजे से कई सवाल पूछें जिनमें कुछ करियर, कुछ पास्ट लाइफ को लेकर थे। सिद्धार्थ ने शांतनू और सारा दोनो से पूछा कि क्या उन्हे अभी भी अली के मौजूदगी से फर्क पड़ता हैं। तो शांतनू ने कहा कि जब अली मर्चेंट की लॉक अप शो में इंट्री होने वाली थी, तब मुझे इनसिक्योरिटी महसूस नहीं था।

Sara khan Ex husband Controversy अली मर्चेंट पर सारा ने कहा कि, अली पुरानी बातों को लेकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं, लेकिन मैं उन सब से उपर आ चुकी हूं, अब यह समय हैं कि हम दोनों ये मूव ऑन की बात को समझ लेनी चाहिए। अली कहीं भी मुझे देखते हैं, और आस पास मीडिया का माहोल मालूम होता हैं तो वे हेलो हाये बोलने पहुंच जाते हैं। मुझे ये सब नहीं चाहिए। अली को फेम की भूंख हैं। वो कंट्रोवर्सी का कोई ना कोई प्वाइंट ढूड़ता रहता हैं। अली को अब ये बात समझ लेनी चाहिए।

सारा खान और अली मर्चेंट बिग बॉस के एक शो में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन बिग बॉस के बाहर निकलने के दो महीने में ही दोनों ने रिलेशनशिप को खत्म कर दिया। इसके बाद कोई दोनों की बीच की कंट्रोवर्सी मीडिया में आती दिखाई देती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें