Sara Khan Wedding: टीवी की ये मुस्लिम एक्ट्रेस बनी ‘लक्ष्मण’ की बहू, गुपचुप तरीके से रचाई शादी, अब वायरल हुई तस्वीरें

Sara Khan Wedding: टीवी की ये मुस्लिम एक्ट्रेस बनी 'लक्ष्मण' की बहू, गुपचुप तरीके से रचाई शादी, अब वायरल हुई तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 07:50 PM IST

Sara Khan Wedding | Photo Credit: IBC24

नई दिल्ली: Sara Khan Wedding टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने कोर्ट मैरिज कर लिया है। हाल ही में वो ‘रामायण’ फेम सुनील लहरी के घर की बहू बनी हैं। उन्होंने सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।

Sara Khan Wedding उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है ​कि ‘हम दोनों एक दूसरे के धर्म के रिस्पेक्ट करते हैं। दिसंबर से मैं शादी का इंतजार कर रही थी। हमारा अलग-अलग कलर है लेकिन हम दोनों एक दूसरे के कलर की काफी इज्जत करते हैं। अब हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं। हमारी लव स्टोरी एक यूनियन क्राफ्ट है जहां आस्था बिखरती नहीं है बल्कि मिलती है। कृपया हमें प्यार और आशीर्वाद दें।’

5 दिसंबर को करेंगे ग्रैंड वेडिंग

आपको बता दें कि सारा और कृष 5 दिसंबर को ग्रैंड शादी करेंगे। खुद सारा ने अपने पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही सारा ने शादी की कुछ फोटोज भी शेयर की। जिसमें सारा नीले रंग का सूट, हाथ में पिया के नाम की मेहंदी और गले में वरमाला पहने दिखीं।

कौन है कृष पाठक?

आपको बता दें कि कृष पाठक ‘रामायण’ सीरियल में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी का बेटा है। कृष पाठक एक एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों है। सारा खान और कृष पाठक की मुलाकात ​डेटिंग ऐप पर हुई थी और दोनों एक साल साथ रहे। जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज का फैसला लिया।

सारा ने 2007 में जीता था मिस भोपाल का खिताब

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा खान ने 2007 में मिस भोपाल का खिताब जीतकर ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने शो “सपना बाबुल का, बिदाई” से टीवी में एंट्री की। इसके बाद, एक्ट्रेस “प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी”, “ससुराल सिमर का”, और “भाग्यलक्ष्मी” जैसे कई टीवी शोज में दिखाई दीं।

इन्हें भी पढ़े:-

ISRO VSSC Recruitment 2025: ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, ड्राइवर और कुक पदों के लिए आज है आखिरी तारीख, तुरंत करें अप्लाई 

Katni News: ई-रिक्शा चालक की शर्मनाक करतूत, स्कूल से लौटती तीन मासूमों से की अश्लील हरकत, बच्चियों ने खोला हैवानियत का राज