Actor Satish Shah Death / Image Source: IBC24
Actor Satish Shah Death: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सतीश शाह ने हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सतीश शाह ने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्हें उनकी जबरदस्त कॉमेडी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए याद किया जाता है। 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में उनका निधन हुआ लेकिन अब जाकर उनकी मौत की असल वजह सामने आई है।
पहले की दी गई जानकारी में ये दावा किया गया था कि सतीश शाह की मौत उनके किडनी फेल होने के कारण हुई, लेकिन अब उनके ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने इस जानकारी को पूरी तरह गलत ठहराया है। राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट रूप से बताया कि उनके पिता की मौत किडनी फेल होने से नहीं हुई, बल्कि असली कारण कुछ और था और इस संबंध में किसी भी तरह की अफवाह या गलत जानकारी लोगों के बीच फैलाना उचित नहीं है।
इससे पहले फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि सतीश शाह का निधन किडनी फेल्यर से हुआ है, जो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने यही कारण सच मान लिया था।
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी मौत किडनी फेल होने से हुई, लेकिन अब उनके ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया है। राजेश ने बताया कि सतीश शाह की मौत किडनी फेल नहीं, बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी।
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में सतीश शाह के बेटे बने राजेश कुमार ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा, “मैं बता नहीं सकता कि पिछले 24 घंटे कितने भावुक रहे हैं। पर मैं एक बात साफ करना चाहता हूं , सतीश जी का निधन हार्ट अटैक से हुआ। हां, उन्हें किडनी की दिक्कत थी, लेकिन वो कंट्रोल में थी। अचानक हुए दिल के दौरे ने उनकी जान ले ली।”