Dasara का Teaser देखकर KGF और Pushpa को भी भूल जाओगे

Seeing the teaser of Dasara, you will also forget about KGF and Pushpa : Dasara का Teaser देखकर KGF और Pushpa को भी भूल जाओगे

Dasara का Teaser देखकर KGF और  Pushpa को भी भूल जाओगे
Modified Date: January 30, 2023 / 05:02 pm IST
Published Date: January 30, 2023 4:52 pm IST

मुंबई । नेचुरल स्टार नानी की नई फिल्म Dasara का Teaser आज रिलीज हो गया है। टीजर काफी कड़क और एक्शन से भरपूर है। नेचुरल स्टार नानी की अदायगी टीजर का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है। Dasara मूलरुप से तेलुगु भाषा में बनी एक धमाकेदार फिल्म है। जिसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। Dasara के Teaser को तेलुगु के साथ साथ कन्नड़, मलयाली, तमिल और हिंदी में रिलीज किया गया है।

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई फिल्म पठान, सिर्फ 5 ही दिनों में किया 500 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस, टूटे कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड 

30 मार्च को नेचुरल स्टार नानी की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हिंदी बेल्ट में इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म भोला से होने वाली है। भोला तमिल की सुपरहिट फिल्म कैथी का आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

 ⁠


लेखक के बारे में