उधर पाकिस्तान में मचा है बवाल, इधर भागकर आई सीमा बॉयफ्रेंड के साथ बना रही है Insta पर Reels, आप भी देखें..
नोएडा: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत भागकर आई सीमा हैदर रिन्द फिलहाल नोएडा में अपने बॉयफ्रेंड सचिन मीणा के साथ है। उसके रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। (Seema Haider Rind Instagram Reels) कभी अकेले तो कभी अपने बॉयफ्रेंड के साथ सीमा हिंदी गानों पर रील्स बना रही है।
सीमा का दावा है कि वह चौथी कक्षा तक ही पढ़ी है और अपने प्यार के लिए उसने पाकिस्तान छोड़ दिया है। वही सीमा के कम पढ़े-लिखे होने का दावा लोगों के गले नहीं उतर रहा है। उसके रील्स देखकर सवाल उठाये जा रहे है कि क्या सीमा वास्तव में अपने इश्क के नाते भारत आई है या फिर उसे किसी साजिश के तहत भेजा गया है।
दूसरी तरफ भारत और हिन्दुओ को सीमा की वजह से धमकिया मिल रही है। पाकिस्तानी डाकू रानो शार ने अब भारत को धमकी दी है। उसने वीडियो जारी कर कहा है कि ‘हमारी अपील है। हम कबीले वाले हैं। हमारी लड़की इधर से गई है। पाकिस्तान से इंडिया गई है। दिल्ली में गई है। ये बात समझ लो। (Seema Haider Rind Instagram Reels) अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया तो जहां-जहां हिंदू मंदिर हैं, उन पर हमले करेंगे। इज्जत प्यारी है तो वापस कर दो। हम बलोच कौम के हैं।’
Seema Haider and Sachin Meena Love Story
View this post on Instagram
गदर 2 का गाना और सीमा हैदर की रील विडियो क्या मतलब है इसका 🫣😐 pic.twitter.com/OziaLRJTGS
— !!PINTU!! (@plasticfreeind2) July 10, 2023
अपनाएगी हिन्दू धर्म
सीमा ने कहा है कि वो गंगा नदी में स्नान करके हिंदू धर्म अपनाएगी, इस पर पाकिस्तानियों ने हैरानी जताई है। उनका कहना है कि जो पाकिस्तान की नहीं हुई वो भारत की क्या होगी। पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा ने उन्हें भारत के सामने शर्मसार कर दिया है। (Seema Haider Rind Instagram Reels) वहीं कुछ पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा शुद्ध हिंदी बोल रही है तो वो पाकिस्तानी कैसे हो सकती है।

Facebook



