जवान में डबल रोल निभाएंगे शाहरुख खान, इस दिन आएग किंग खान की मच अवेटेड फिल्म का टीजर
जवान में डबल रोल निभाएंगे शाहरुख खान, इस दिन आएग किंग खान : the teaser of King Khan's much awaited film Jawan will come on this day
मुंबई । शाहरुख खान इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को पहले 2 जून 2023 को रिलीज किया जाना था लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन के चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। जवान फिल्म का निर्देशन एटवी कुमाल ने किया है। एटली इससे पहले थेरी, बिगिल और मर्सल जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके है।
जवान सात सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में किंग खान के आपोजिट नयनतारा और दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। विजय सेतुपति किंग खान के आपोजिट मेन विलेन का रोल प्लें करेंगे। संजय दत्त इस फिल्म में स्पेशल कैमियो करते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो इस फिल्म शाहरुख खान डबल रोल निभाएंगे। किंग इसमें पिता और पुत्र दोनों का रोल प्लें करेंगे। इस फिल्म का पहला टीजर 7 जुवाई 2023 को आने वाला है। हालांकि इस बात कि आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : अब डेढ़ लाख नहीं इतने 5 लाख रुपए तक का करा सकते है मुफ्त इलाज, ये वाध्यता हुई खत्म

Facebook



