जवान के बाद शाहरुख की ये फिल्म हो सकती है पोस्टपोन, मेकर्स जल्द करेंगे ऐलान…
जवान के बाद शाहरुख की ये फिल्म हो सकती है पोस्टपोन, मेकर्स जल्द करेंगे ऐलान : Shah Rukh's Dunki may be postponed after Jawan
मुंबई। शाहरुख खान की नई फिल्म जवान को पोस्टपोन कर दिया गया है। पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 7 सितंबर को रिलीज होगी। जवान के पोस्टपोन होते ही डंकी फिल्म की चर्चा तेज हो रही है। डंकी शाहरुख की सोसल ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसे पीके और संजू जैसी film बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बना रहे है। डंकी फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें है क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन राजू हिरानी कर रहे है। फिल्म किंग खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे बेहतरीन कलाकार भी दिखाई देने वाले है।
यह भी पढ़े : Kanker News : युवा कांग्रेस ने किया सासंद निवास का घेराव, रेल्वे में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ किया प्रदर्शन
फिल्म का बजट 200 करोड़ से भी ज्यादा है। ऐसे में ये फिल्म पहले से ही save Jon में है। बाकी फिल्म का चलना या ना चलना पब्लिक के मूड के ऊपर है। जवान के पोस्टपोन होने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की ये फिल्म 2023 में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म को भी पोस्टपोन कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े : महिला स्व सहायता समूह को मिल रहा है रोजगार, गोबर पेंट बेचकर हो रहे मालामाल

Facebook



