Shahid Kapoor Kareena Kapoor Relationship: ‘हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं’ सैफ से शादी के बाद भी शाहिद से कैसा था करीना का रिश्ता, खुद एक्टर ने किया खुलासा
Shahid Kapoor Kareena Kapoor Relationship: 'हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं' सैफ से शादी के बाद भी शाहिद से कैसा था करीना का रिश्ता, खुद एक्टर ने किया खुलासा
Shahid Kapoor Kareena Kapoor Relationship: 'हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं' / Image Source: IIFA Instagram
- शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने मंच साझा किया
- सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं ने इसे 2007 की हिट फिल्म 'जब वी मेट' के आदित्य और गीत का पुनर्मिलन बताया
- शाहिद ने कहा कि उनके लिए करीना से मिलना कोई नई बात नहीं है और वे अक्सर मिलते रहते हैं।
जयपुर: Shahid Kapoor Kareena Kapoor Relationship बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने यहां एक कार्यक्रम में करीना कपूर खान के साथ मंच साझा करने के बाद कहा, ‘‘यह कोई नयी बात नहीं है, हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 25वें संस्करण के आयोजन पर शनिवार रात शाहिद से उनकी पूर्व सह-कलाकार करीना से साथ फोटो खिंचवाने को कहा गया।
Shahid Kapoor Kareena Kapoor Relationship अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए, यह कोई नयी बात नहीं है…आज मंच पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं, लेकिन हमारे लिए यह बिलकुल सामान्य बात है…अगर लोगों को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है।’’ शाहिद और करीना शनिवार को आईफा के लिए प्रेस वार्ता में शामिल हुए, जिससे सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग में काफी चर्चा रही और उन्होंने इसे 2007 की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ के आदित्य और गीत का पुनर्मिलन बताया।
पपराजी ने दोनों को एक-दूसरे से गले मिलते और बाद में बातचीत करते हुए भी कैमरे में कैद किया। ‘36 चाइना टाउन’, ‘चुप चुप के’ और ‘फिदा’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले शाहिद और करीना 2000 के दशक की शुरुआत में कई साल तक ‘डेटिंग’ करते रहे लेकिन 2007 में दोनों अलग हो गए। बाद में उन्होंने 2016 में आई ‘उड़ता पंजाब’ में अभिनय किया।

Facebook



